
Had to obey verbal order, payment for drinking water system stuck
जयपुर। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशों के अनुरूप जलदाय विभाग ने जयपुर शहर और जयपुर जिले के जलदाय कार्यालयों में पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ऐसे में अब गुरुवार से सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता अपने कार्यालयों में प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11 30 बजे तक मौजूद रहकर अपने क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। रजिस्टर में दर्ज पेयजल समस्याओं का तय समय में समाधान करना होगा। इस संबंध में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
अनुपस्थित रहने के लिए लेनी होगी अनुमतिआदेश के मुताबिक सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता अगर किसी विशेष कारण से सुबह 10.30 से 11 30 तक अनुपस्थित रहते हैं तो इसकी पूर्व अनुमति अधीक्षण अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेनी होगी। अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में तकनीकी सहायक और सहायक अभियंता की अनुपस्थिति में कनिष्ठ अभियंता तय समय में पेयजल उपभोक्ताओं की समस्या सुन रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
एक ही बहाना...चीफ ऑफिस गया थाशहर के अधिकांश सहायक और अधिशासी अभियंता सुबह कार्यालय आकर उपस्थिति दर्ज करते और दोपहर तक उनका कोई पता नहीं रहता है। फोन लगाने पर उनका एक ही जवाब आता है कि चीफ ऑफिस मुख्य अभियंता (शहरी) के कार्यालय गया था। ऐसे में पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए जलदाय कार्यालयों में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता था।
प्रत्येक सोमवार को समाधान की समीक्षा
नई व्यवस्था के तहत कार्यालयों में प्रतिदिन तय समय में दर्ज पेयजल समस्याओं के समाधान की अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय के स्तर पर समीक्षा होगी। जिस डिवीजन और सब डिवीजन में समाधान की पेंडेंसी ज्यादा होगी तो इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।ये सुनेंगे प्रतिदिन एक घंटे पेयजल समस्यांए शहर में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता,सहायक अभियंता,बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता,सहायक अभियंता,जयपुर ग्रामीण के सभी अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता प्रतिदिन पेयजल समस्याएं सुनेंगे।
इस तरह पेयजल समस्याओं से परेशान होते हैं हजारों लोग
अवैध कनेक्शनपर्याप्त प्रेशर से पानी नहीं आना
दूषित पानी की सप्लाईलाइन टूटना
पानी का मीटर खराब होनावर्जन: प्रशासनिक विभाग के आदेशों के अनुसान पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौजूदा व्यवस्था को ही और मजबूत किया जा रहा है। आदेश जारी कर दिए हैं और प्रत्येक सोमवार को समीक्षा होगी।
- अजय सिंह राठौड, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर
Published on:
14 Nov 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
