19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में गहराया पेयजल संकट, आक्रोशित युवक ने की पीएचईडी कर्मचारी से मारपीट

आमेर रोड स्थित पीएचइडी कार्यालय का मामला

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर में गहराया पेयजल संकट, आक्रोशित युवक ने की पीएचईडी कर्मचारी से मारपीट

जयपुर। शहर में बढ़ती गर्मी के साथ—साथ पेयजल किल्लत भी बढ़ने लगी है। शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बहुत ही कम समय हो रही है। वहीं कई जगह पर तो पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते पेयजल किल्लत और तपती गर्मी से तपते लोगों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है। इस आक्रोश के चलते रविवार को सुबह एक व्यक्ति ने आमेर रोड स्थित पीएचईडी कार्यालय में जाकर एक कर्मचारी से मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार आमेर रोड स्थित पीएचइडी कार्यालय पर कर्मचारी सियाराम शर्मा टैंकरों की एंट्री का कार्य करता है। रविवार सुबह पास ही रहने वाला एक युवक आया और उससे टैंकर नहीं भिजवाने की शिकायत करने लगा। जिस पर दोनों में बहस हो गई। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक ने सियाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की घटना होने के बाद वहां पीएचईडी के कर्मचारी और टैंकर चालक एकत्र हो गए। मौका पाकर युवक वहां से फरार हो गया।

कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पीएचईडी कर्मचारी और टैंकर चालक विरोध में उतर आए। कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना के बाद टैंकर चालकों ने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद कर दी और गेट पर ताला लगा दिए गए। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कर्मचारी और टैंकर चालकों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। कर्मचारियों ने मिलकर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी में कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।

वहीं आस—पास के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल की काफी किल्लत है। टैंकर सप्लाई भी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हुई है। पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों की बात सुन मामला शांत करा दिया है। मारपीट करने वाले युवक का अभी पता नहीं चला है।