
गहलोत सरकार पेश करने जा रही है बजट, मारवाड़ के इन प्रोजेक्ट्स की है धरातल पर सच होने की उम्मीद
जयपुर। कोरोना लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर शहर को दो बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। सीएम गहलोत अपने सरकारी आवास से इस दिन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुक्रवार दोपहर 12 बजे 288.90 करोड़ की लागत की बीसलपुर—जयपुर पेयजल परियोजना,स्टेज—।। के फेज—1 और 563.93 करोड़ की बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज—। के स्टेज—1 का शिलान्यास करेंगे। इन पेयजल परियोजनाओं से जयपुर शहर की 40 लाख लाख से ज्यादा आबादी के लिए बीसलपुर के पानी से पेयजल की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
शिलान्यास अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल,परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव समेत मौजूद रहेंगे। वहीं शिलान्यास स्थल पर भूमि पूजन के लिए जलदाय विभाग के आला अधिकारी सिरसी रोड़ स्थित पांंच्यावाला में उपस्थित रहेंगे।
परियोजनाओं में यह होंगे काम
— बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर परियोजना,फेज—। स्टेज—।
परियोजना की लागत—563.93 करोड़
अक्टूबर 2022 में होगा कार्य पूरा
साढ़े चार लाख की आबादी होगी लाभान्वित
बालाबाला से लोहामंडी तक 9 पंप हाउस व स्वच्छ जलाशयों का निर्माण
तिवाड़ी कॉलोनी से अयोध्या नगर,रंगोली गार्डन तक 19 स्थानों पर स्वच्छ जलाशय का निर्माण
6 स्थानों पर उपभोक्ता सेवा केन्द्र, अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता कार्यालय भवन का निर्माण
— बीसलपुर—जयपुर पेयजल परियोजना चरण—।। फेज—1
288.90 करोड़ है परियोजना की लागत
अक्टूबर 2022 तक परियोजना पूर्ण होने की संभावना
जयपुर शहर की 35 लाख से ज्यादा की आबादी होगी लाभान्वित
बीसलपुर इंटेक पर स्थित पंपों को बदल कर उच्च क्षमता के पंप होगे स्थापित
600 की जगह 820 एमएलडी जल का होगा उत्पादन
सूरजपुरा में 216 एमएलडी क्षमता का नया जलशोधन प्लांट
सूरजपुरा में 170 एमएलडी अतिरिक्त जल हेतु नया पंपिंग स्टेशन
रेनवाल में 60 एमएलडी क्षमता का स्वच्छ जलाशय और पंपिंग स्टेशन
Updated on:
12 Jun 2020 10:34 am
Published on:
12 Jun 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
