24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर अनियंत्रित होकर 18 फीट ऊंची पुलिया से नीचे गिरा, चालक की जिंदा जलने से मौत

शिवदासपुरा थाना इलाके के रिंग रोड स्थित बोडियों की ढाणी के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे लोहे के एंगल से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर 18 फीट ऊंची पुलिया से नीचे अण्डरपास में गिर गया। इस दौरान ट्रेलर में आग लगने से चालक जिंदा जल गया।

2 min read
Google source verification
driver burnt alive in trailer accident at ring road jaipur

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके के रिंग रोड स्थित बोडियों की ढाणी के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे लोहे के एंगल से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर 18 फीट ऊंची पुलिया से नीचे अण्डरपास में गिर गया। इस दौरान ट्रेलर में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। शिवदासपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल से आग पर काबू पाया, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।

थानाप्रभारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि चालक वरूण कुमार पाण्डेय निवासी गांव टाटरा रूपवास अलवर ट्रेलर में लोहे की एंगल लेकर आगरा रोड कानोता से अजमेर की ओर जा रहा था। शिवदासपुरा के बोडियों की ढाणी के पास पहुंचने पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर 18 फीट नीचे अण्डरपास में जाकर गिर गया। हादसे में चालक ट्रेलर की केबिन में फंस गया और आग लगने से चालक वरूण कुमार जिंदा जल गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिया के नीचे बने अंडरपास में क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

यह भी पढ़ें : 100 की स्पीड में बेकाबू बाइक मकान की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम

चालक को झपकी आने से हादसा
चालक को नींद की झपकी आने से ट्रेलर पुलिया की दीवार से टकरा गया। दीवार टूटने से ट्रेलर नीचे गिर गया। जिससे चालक केबिन में फंस गया और बाहर नहीं निकलने से जिंदा जल गया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। शिवदासपुरा पुलिस ने मामले की जांच के बाद चालक के परिजनों व ट्रेलर मालिक को सूचना दी। हादसे के बाद एनएचआई के कर्मचारियों ने रास्ते को खुलवाया और वहां फैली गंदगी साफ की।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः ट्रक-टैंकर में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों के चालक जिंदा जले

तीन फीट ऊंची दीवार को कूदकर गिरा
मंगलवार अलसुबह रिंग रोड से ट्रेलर अंडरपास में नीचे गिर गया। 3 फीट ऊंची अंडर पैक दीवार को कूदकर ट्रेलर नीचे गिरा। जहां ट्रेलर में आग लगी और चालक की मौके पर ही मौत होगी।