
file photo
Driver Sarkari Jobs 2025: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई वाहन चालक भर्ती में योग्यता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चयन बोर्ड ने भर्ती में अभ्यर्थियों से तीन साल चालक का अनुभव प्रमाण पत्र मांगा है। इसको लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस बना हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब परिवहन विभाग की ओर से वाहन चलाने का लाइसेंस ले रखा है तो फिर तीन साल का अनुभव प्रमाण क्यों मांगा जा रहा है।
अभ्यर्थियों का तर्क है कि लाइसेंस तारीख के आधार पर अनुभव का आकलन कर लिया जाए। इधर, बोर्ड की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र तो मांगा गया है लेकिन अब तक यह स्पष्ट गाइड लाइन जारी की गई है कि अनुभव प्रमाण पत्र किस तरह का दस्तोवज के साथ लगाना है। उधर, तीन साल के अनुभव प्रमाण पत्र मांगने पर भर्ती में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र आने की आशंका बढ़ गई है। करीब 2700 पदों पर वाहन चालक भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
अभ्यर्थियों के विरोध के बाद बोर्ड अध्यक्ष की ओर से जारी बयान ने और असमंजस खड़ा कर दिया। अध्यक्ष ने हाल ही सोशल मीडिया पर कहा कि वाहन चालक भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र के बारे में कुछ शंकाएं व्यक्त की गई हैं। शायद सभी संस्थाएं ड्राइवर को सैलरी स्लिप या चेक से सैलरी नहीं देतीं।
मगर प्रमाण पत्र के फॉर्मेट की अंतिम लाइन में लिखा है कि ये प्रमाण पत्र भुगतान के आधार पर दिया जा रहा है। ऐसे में अब संबंधित विभाग डीवी के वक्त इसे किस तरह से कन्फर्म करेगा या नहीं करेगा, बताना मुश्किल है। बोर्ड अध्यक्ष के इस बयान से अभ्यर्थियों में योग्यता को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
हमने अनुभव प्रमाण पत्र मांगा है। यह प्रमाण पत्र किसी कंपनी का होना चाहिए। चालक के पास सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए। इससे प्रमाण पत्र की जांच होगी। वैसे यह संबंधित विभाग अपने स्तर पर जांच करेगा।
-आलोक राज, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई वाहन चालक भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर असमंजस है। लाइसेंस होने के बाद भी प्रमाण पत्र लेने का औचित्य नहीं है। इससे प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा बढ़ेगा। युवा विरोध कर रहे हैं। सरकार स्थिति स्पष्ट करें।
ईरा बॉस, प्रदेशाध्यक्ष, युवा हल्ला बोल
Published on:
23 Mar 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
