
Weather Update.
जयपुर. सर्दी के तेवर अब तीखे होने वाले हैं। उत्तरी जिलों में अगले 24 घंटे में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा संग हल्की बूंदाबांदी होने और पारे में गिरावट से सर्दी का जोर बढऩे की संभावना है। अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों को परेशानी हो सकती है। इन दिनों प्रदूषण भी अधिक है, ऐसे में लोगों को खांसी की समस्या अधिक हो रही है।
शेखावाटी अंचल में सर्दी का जोर
प्रदेश के शेखावाटी अंचल के कई जिलों में बीती रात से सर्दी का जोर रहा। पारे में गिरावट से मौसम सर्द रहा। सीकर जिले में बीती रात पारा 15 डिग्री रहा वही फतेहपुर कस्बा 12.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मैदानी इलाकों में सबसे सर्द रहा। पिलानी 16.2, करौली 16.3, जालोर 16.4 और भीलवाड़ा में बीती रात पारा 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा डेढ़ डिग्री गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं आज सुबह शहरवासियों को हल्की सर्दी महसूस हुई।
पारा सामान्य से रहेगा कम
अगले दो दिन जयपुर समेत अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर जिले में रात में पारा सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने पर तेज हवा चलने और कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। ऐसे में विंड पैटर्न में बदलाव होने पर मैदानों के अन्य इलाकों में भी अगले दो दिन मौसम का मिजाज सर्द रहने की संभावना है।
Published on:
08 Nov 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
