
जयपुर में ड्रोन पकड़ेगा किसने कर रखा है अतिक्रमण
जयपुर। विश्व विरासत परकोटे में अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। दरअसल यूनेस्को की ओर से जब से जयपुर का परकोटा विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है, तब से सरकार की चिंता केवल अतिक्रमण हटाने की हो गई है।
जयपुर के परकोटे में अलग-अलग जगहों पर लोगों ने खूब अतिक्रमण कर रखा है। इससे परकोटे के सौंदर्य पर विपरित प्रभाव पड़ा है। विश्व विरासत परकोटा में अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू होगा। इस सर्वे के दौरान बहुमंजिला निर्माणों और अतिक्रमणों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके बाद 3डी नक्शा बनाया जाएगा।
जरूरत पड़ी तो दिवाली बाद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जएगी। यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल होने के बाद राज्य सरकार ने परकोटा के संरक्षण और सौंदर्यन को देखते हुए यह पहला बड़ा कदम उठाने जा रही है। दिसम्बर में यूनेस्को की टीम दौरा करेगी। उससे पहले सरकार को सब कुछ सही करना होगा।
Published on:
13 Oct 2019 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
