
Jaipur News : राजस्थान पुलिस की शिक्षण संस्थानों के साइबर विशेषज्ञों के साथ साइबर हैकाथॉन 1.0 का आयोजन 17 व 18 जनवरी को होगा। इससे पूर्व 16 जनवरी की शाम 4.30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में ड्रोन शो का आयोजन है, जिसमें ड्रोन के जरिए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए संदेश भी दिए जाएंगे। साइबर डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 300 ड्रोन शो में हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन के दौरान विशेषज्ञ विभिन्न तकनीकों से युक्त ड्रोन का परिचय कराकर अपने तकनीकी कौशल का परिचय देंगे। ड्रोन शो के लिए आमजन की एन्ट्री नि:शुल्क रहेगी।
हैकाथॉन में इन 12 चुनौतियों पर होगा मंथन
एडीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि साइबर हैकाथॉन के दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा भविष्य की 12 चुनौतियों पर मंथन कर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। इन चुनौतियों में पुलिस का फीडबैक सिस्टम विकसित करना, उन्हें एआई/एआर का प्रशिक्षण, कैमरे में एआई का उपयोग कर स्वयं निर्णय लेने में सक्षम बनाना, एफआईआर का एआई व मशीन प्रोग्रामिंग से एकदम सही अधिनियम एवं धाराएं लगाना, फर्जी वेबसाइटस, आने वाले ऐड एवं कस्टमर केयर के नंबरों की पहचान करना, निजी स्वामित्व वाले कैमरों की जियो टैगिंग करने की प्रणाली विकसित करना, फाइनेनसियल फ्रॉड के डाटा का विश्लेषण करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाना, डीप फेक तकनीक का सहारा लेकर अपराध करने वालों को ढूंढना, 1930 हेल्पलाइन को और अधिक विकसित करना, एंटी ड्रोन सिस्टम विकसित करना, डार्क वेब पर डाटा की मोनिटरिंग एवं क्रिप्टोकरेंसी के पैसे का अनुसंधान करना रखा गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान भाजपा के इन 8 बड़े नेताओं के जिम्मे होगी 25 लोकसभा सीटों पर जीत की जिम्मेदारी, आया ये लेटेस्ट अपडेट
300 टीमें ले रही है भाग
साइबर हैकाथॉन में 1665 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है। लगभग 300 टीमें भाग लेंगी। हैकाथॉन के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सभी टीमों को राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा।
Published on:
16 Jan 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
