Anti Drug Campaign: जयपुर। युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने "नशा मुक्त जयपुर" अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है।
बिना लाइसेंस के नशामुक्ति केन्द्रों पर कार्रवाई होगी और नवजीवन योजना के लाभ उचित पात्रों तक पहुंचाए जाएंगे। वहीं मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने, स्कूलों-कॉलेजों के पास तंबाकू बिक्री पर रोक और कोटपा अधिनियम के पालन की सख्त हिदायत दी गई।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी संबंधित विभागों को इस अभियान को प्रभावी और धरातल पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।डॉ. सोनी ने न केवल नशे के अवैध व्यापार, उत्पादन और भंडारण पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए, बल्कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए सघन जनजागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
तंबाकू मुक्त पुलिस स्टेशनों के पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होंने पुलिस विभाग, औषधि नियंत्रण विभाग, सामाजिक न्याय एवं शिक्षा विभाग को सामूहिक रूप से काम करने के निर्देश दिए।
"नशा मुक्त जयपुर" अभियान के तहत अब आमजन भी 1933 हेल्पलाइन नंबर पर नशे से जुड़े अपराधों की रिपोर्ट कर सकेंगे।
Published on:
24 Jun 2025 12:14 pm