23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्कर से लाया था ड्रग, पुलिस सप्लायर को तलाश रही

- विदेशी ड्रग एलएसडी की थी बरामद -उसने यह ड्रग पुष्कर में रेव पार्टी से ली थी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abrar Ahmad

Feb 23, 2020

demo image

,


जयपुर. पांच महीने से चल रहे ऑपरेशन क्लीप में पहली बाद विदेशी ड्रग मिली है। पुलिस खुद सकते में आ गई है कि गांजा, स्मैक, चरस, अफीम, डोडा एवं एमडी सहित कई प्रकार के मादक पदार्थ तो मिले हैं, लेकिन विदेशी ड्रग की सप्लाई का नेटवर्क पकड़ में नहीं आया है। गिरफ्तार आरोपी गौरव सोनी को पुलिस रिमांड पर लेकर के पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने यह ड्रग पुष्कर में रेव पार्टी से ली थी। ऐसे में पुलिस की एक टीम पुष्कर में भी दबिश दे रही है, ताकि बेचने वाले का भी पता लग सकें। आरोपी करीब पांच-छह महीने से विदेशी ड्रग एलएसडी का खुद भी सेवन कर रहा था और सप्लाई भी कर रहा था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह जयपुर में कहां पर किन्हें सप्लाई करता था। एडीसीपी विमल सिंह नेहरा ने बताया कि युवाओं के बीच एलएसडी, एमडी सहित कई प्रकार की ड्रग प्रचलित है। एमडी को तो पहचाना जा सकता है, लेकन एलएसडी का पता लगाना भी मुश्किल था कि वह डाक टिकट के आकर में कागज जैसी होगी। मुखबिर की इत्तिला पुख्ता थी और आरोपी से बरामद भी कर ली है। एलएसडी का उपयोग शहर में कई पार्टियों, इवेंट मैनेजमेंट में लगे युवा कर रहे हैं। जांच की जा रही है ताकि सप्लाई करने वालों का पता लग सके।