
शिक्षण संस्थानों के आस-पास बेचते थे ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़ा हैं। वहीं पुलिस ने आबकारी एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कर 6 जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 846 प्रकरण दर्ज कर 1080 अभियुक्त गिरफ्तार कर चुकी हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में शिक्षा संस्थानों, गली और मोहल्ले में फुटकर विक्रेताओ द्वारा छोटी मात्रा (पुडिया बनाकर) में मादक पदार्थ बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर सीएसटी टीम को लगाया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए करणी विहार, मानसरोवर, गांधी नगर, जवाहर सर्किल में कार्रवाई करते हुए शराब की बोतलों सहित तीन दुपहिया वाहन जब्त किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फागी निवासी हरीराम जाट को गिरफ्तार कर 84.04 ग्राम गांजा, गांधी नगर में गांधी नगर निवासी दिनेश गुर्जर से 470 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ने करणी विहार निवासी संजय सिंह, जवाहर सर्किर निवासी औंकार मल मीना, पांचूराम मीणा, प्रवीण, इलियास मोहम्मद और अजय मीना को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की हैं।
Published on:
03 Nov 2021 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
