12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DSO : राशन डीलर्स जिला रसद अधिकारी से मिले, दिया समस्याओं का ज्ञापन

चाकसू राशन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमराज गुर्जर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीना से मिला। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन पत्र डीएसओ को दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 25, 2025

- चाकसू क्षेत्र के राशन डीलर जिला रसद अ​धिकारी त्रिलोकचंद मीना से मिले

जयपुर। चाकसू राशन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमराज गुर्जर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीना से मिला। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन पत्र डीएसओ को दिया। इसमें बताया कि खाद्य विभाग व आपके आदेश के बाद भी राशन डीलर्स से 10 रुपए ​क्विंटल मजदूरी पल्लेदारी की वहन की जा रही है। इसके चलते परिवहनकर्ता की ओर से जिन डीलर्स की ओर से मजदूरी नहीं दी जाती है तो उसके गेहूं नहीं भेजा जा रहा है। साथ डीलर्स को कई तरह की धमकी दी जाती है जबकि पूर्व में केवीएसएस के द्वारा गेहूं की उतराई की मजदूरी हमें दी गई है। परिवहनकर्ता की ओर से गेहूं भिजवाने में मनमर्जी की जाती है। कई उचित मूल्य दुकानदारों के तीन से चार टुकड़ों में माल भेजा जाता है और उसकी तुलाई भी डीलर्स के बार-बार लगती है। साथ ही ठेकेदार की ओर से बड़े वाहनों में माल भेजा जाता है, जिससे वह बड़े वाहन दुकानों तक नहीं पहुंच पाते। डीलर्स अपने स्तर पर अन्य छोटे वाहनों में माल लेकर जाते है जिससे उनका अन्य खर्च होता है। ठेकेदार की ओर से बिना माल के भेजे ही ऑनलाइन चालान बना दिए जाते हैं। इससे वह माल कई बार रिसिव हो जाता है साथ जो माल दिया जाता है वो भी पूरा वजन में नहीं होता है। इससे डीलर्स के स्टॉक संधारण में दिक्कत आती है। वहीं ठेकेदार द्वारा उपभोक्ता पखवाड़े के बाद गेहूं की सप्लाई की जाती है। इससे ग्राहक व डीलर्स परेशान होते रहते है।

डीलर्स को लंबे समय से कमीशन नहीं दिया जा रहा है और जो दिया जाता है उसकी कोई डिटेल नहीं होती है कि कौनसे माह का कमीशन है। कितने वजन का किस दर से दिया गया है। इसकी आज तक हमें जानकारी नहीं है जब-जब भी कमीशन दिया जाए उसकी डिटेल भी दिलवाने की मेहरबानी करें। डीलर्स से कई प्रकार की अनावश्यक कटौती की जाती है। उसकी भी हमारे पास कोई डिटेल नहीं होती है। अतः आप जो अनावश्यक कटौती हो रही है उसे बंद किया जाए। हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक तराजू होने के बाद भी हल्के व लोकल तराजू दी गई, उसे वापस लेकर उनके नाम पर हो रही कटौती को बंद किया जाए। इस अवसर पर राशन डीलर्स एसोसिएशन के कमल किशोर घीया, दीपक जांगिड़, बन्ना लाल जाट, कजोड़ मल गुप्ता, जगदीश चौधरी, प्रकाश जाट, बच्चा मीना सहित कई उचित मूल्य दुकानदार मौजूद थे।