15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएसओ साहब, आपके विभाग में काफी भ्रष्टाचार

जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला प्रमुख ने डीएसओ बी.एल. भाटी से क ड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके विभाग में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है। सांगोद पंचायत समिति के किशनपुरा गांव में राशन डीलर गरीब व जरूरतमंदों से […]

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Oct 29, 2015

जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला प्रमुख ने डीएसओ बी.एल. भाटी से क ड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके विभाग में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है।

सांगोद पंचायत समिति के किशनपुरा गांव में राशन डीलर गरीब व जरूरतमंदों से राशनकार्ड लेकर हस्ताक्षर करने के बावजूद राशन सामग्री नहीं दे रहा। इसकी लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त किया जाए। इस पर डीएसओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उप जिला प्रमुख मनोज शर्मा ने कहा कि इटावा पंचायत समिति में 2002 में पट्टों का अनुमोदन किया गया था, लेकिन आज तक पट्टे जारी नहीं हुए। अयानी पंचायत में तालाब का आउटलेट बढ़ाने से खेतों में पानी घुस गया। इससे फसलें खराब होने का खतरा है। इस पर सीईओ जुगलकिशोर मीणा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र मामले को दिखाने का आश्वासन दिया।

जिला परिषद सदस्य बीएल गोचर ने कहा कि ढाबादेह में बस्ती के पास ही शराब की दुकान है। यहां आए दिन शराबी महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। शराब की दुकान को बंद कराया जाए। इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने दुकान हटाने के निर्देश दिए।

जिला परिषद सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि कोटा जिले में पशुओं के पेयजल की कोई योजना नहीं है। इस पर जिला कलक्टर रविकुमार सुरपुर ने मामले को नोट कर लिया। पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि खेतों में जंगली जानवरों का आंतक मचा हुआ है।

इससे फसलें खराब हो चुकी हैं। इस पर सहायक वन सरंक्षक जयसिंह ने इसे रोकने के प्रयास करने आश्वासन दिया। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर उन्हें फोन कर बुलाया गया।

नहीं देते प्रतिनियुक्ति की जानकारी
जिला प्रमुख ने कहा कि स्कूलों में जहां शिक्षकों की जरूरत है, वहां नहीं लगाया जाता। प्रतिनियुक्ति की सूचना भी नहीं दी जाती। इस पर सीईओ ने डीईओ को प्रतिनियुक्ति की सूचना देने के निर्देश दिए।

सरकारी विभाग में होर्डिंग पर जताई आपत्ति
जिला परिषद सदस्य व भाजपा के प्रेम गोचर ने जिला परिषद में पूर्व मंत्री भरत सिंह व जिला प्रमुख के फोटोयुक्त होर्डिंग पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि सरकारी विभाग में होर्डिंग नहीं लग सकता। इस पर सीईओ ने जल्द इसे हटवाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक हीरालाल नागर, चन्द्रकांता मेघवाल, पांचों पंचायत समिति के प्रधान व 17 जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image