
एयर इंडिया
जयपुर
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से दुबई के लिए उडान अटक गई है। पहले यह सेवा 1 सितंबर से एक साथ तीन उडान सेवा शुरू होनी थी लेकिन हवाईअडडे पर आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा के अभाव में यह सेवा अटक गई है। हवाईअडडे ने एक कंपनी को 27 अगस्त को आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू करने के लिए ठेका दिया था लेकिन वह समय से इसे शुरू नहीं कर पाया। ऐसे में बिना टेस्ट यात्रा अटक गई है। अभी कंपनी को सेटअप पूरा करने में एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है।
स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरबिया को 1 सितंबर से अपनी सेवाएं शुरू करनी थी। इसके लिए टिकट भी बुक कर लिया गया था लेकिन अब यात्रियों को विमान सेवा उपलब्ध न होने का सूचना भेजी गई है। इसमें शारजाह जाने वाला एयर अरबिया का विमान और दुबई जाने वाला स्पाइसजेट व एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्री शामिल हैं। गौरतलब है कि 30 सितंबर से भारतीयों को दुबई जाने की इजाजत दे दी गई थी लेकिन इसके लिए 48 घंटे के अंदर का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है।
ये हैं दुबई जाने की शर्त
दुबई के लिए वैक्सीन की दोनो डोज जरूरी
कोरोना की 48 घंटे पहले का RT-PCR जरूरी
बोर्डिंग से ठीक छह घंटे पहले की RT-PCR जरूरी
यात्री का हवाईअडडे पर सैम्पल लिया जाएगा
30 मिनट के अंदर कोरोना की रिपोर्ट देनी होगी
क्यूआर कोड युक्त रिपोर्ट करनी होगी जारी
ये हैं वो तीन विमानन सेवाएं
जयपुर से शाम 6:30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195
जयपुर से सुबह 9:25 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-57
जयपुर से सुबह 6:45 बजे एयर अरबिया की फ्लाइट G9-436
Published on:
31 Aug 2021 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
