26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूदू विधानसभा : 6 चुनावों में रहा कांग्रेस का दबदबा, दो बार भाजपा

Rajasthan Assembly Election 2023 : छह दशक पहले अस्तित्व में आई दूदू विधानसभा का इतिहास भी काफी पुराना रहा है। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का ही दबदबा रहा है। कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़कर छह बार जीते प्रत्याशी जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंचे।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Oct 14, 2023

rajasthan_patrika_4.jpg

दूदू विधानसभा क्षेत्र का नक्शा।

दूदू/जयपुर । Rajasthan Assembly Election 2023 : छह दशक पहले अस्तित्व में आई दूदू विधानसभा का इतिहास भी काफी पुराना रहा है। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का ही दबदबा रहा है। कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़कर छह बार जीते प्रत्याशी जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंचे। जबकि आजादी के बाद सुर्खियों में रही स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवारों ने भी दो विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की। यहां भारतीय जनता पार्टी दो बार चुनाव जीत पाई है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक बने बाबूलाल ने चौथी बार निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इस बार भाजपा ने पहली सूची में ही दूदू का प्रत्याशी डॉ. प्रेमचंद बैरवा को फिर से मैदान में उतारा है लेकिन अब तक कांग्रेस ने दूदू में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें : प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के लिए गाइड लाइन जारी, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

यह रहा दूदू विधानसभा का इतिहास
दूदू विधानसभा सीट के अस्तित्व में आने के बाद वर्ष 1957 में अखिल भारतीय रामराज्य परिषद पार्टी के नरेन्द्र सिंह पहले विधायक चुने गए। इसके बाद वर्ष 1962 में स्वतंत्र पार्टी के अमर सिंह, वर्ष 1967 में भी स्वतंत्र पार्टी के सुवालाल चौधरी, 1972 में कांग्रेस की कमला बेनीवाल विधायक चुनी गई। वहीं दूदू विधानसभा सीट के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद वर्ष 1977 में जनता पार्टी के सोहनलाल बंशीवाल, वर्ष 1980 में कांग्रेस के सी.एल. कंवरिया, वर्ष 1985 में कांग्रेस के जयकृष्ण तोषावडा, वर्ष 1990 में जनता दल के गणपतराय गाडेगावलिया, वर्ष 1993 में भाजपा के बाबूलाल बछेर, वर्ष 1998 में कांग्रेस के बाबूलाल नागर, वर्ष 2003 में कांग्रेस के बाबूलाल नागर, वर्ष 2008 में कांग्रेस के बाबूलाल नागर, वर्ष 2013 में भाजपा के डाॅ.प्रेमचंद बैरवा व वर्ष 2018 में फिर निर्दलीय चुनाव लड़े बाबूलाल नागर ने जीत हासिल की। इस तरह से दूदू विधानसभा सीट के लिए हुए 14 चुनावों में 6 बार कांग्रेस, 2 बार भाजपा, 2 बार स्वतंत्र पार्टी तथा एक-एक बार जनता पार्टी, अखिल भारतीय रामराज्य पार्टी, जनता दल व निर्दलीय ने जीत हासिल की तथा विधानसभा में पहुंचकर दूदू क्षेत्र का नेतृत्व किया।


चुनावी मोड में प्रशासन, पुलिस का फ्लैग मार्च शुरू

दूदू के विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर शुक्रवार रात 7.30 बजे दूदू पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह व थानाधिकारी इमरान मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस व आरएसी के जवानों ने दूदू शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त मतदान का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : दावेदारों की उड़ रही रातों की नींद, टिकट पर लगी टकटकी

दावेदारों के नाम पर लोगों में चर्चा
माधोराजपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम घोषित होते ही चुनावी चहल-पहल शुरू होने लगी है। चाय-पान की थडियों सहित चौपाल पर सुबह से लेकर देर रात तक फिलहाल टिकट बंटवारे को लेकर ही कयास लगाए जा रहे हैं। मतदाता दोनों ही प्रमुख दलों से पुराने चेहरे को टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो बड़ी संख्या में लोग नए व्यक्ति को मौका दिए जाने पर भी जोर दे रहे हैं। टिकट पुराणा न ही मिललो-नहीं नयो भी जीत सक छ सरीखी बातें दिनभर कस्बे सहित आसपास के गांवों में सुनी जा सकती हैं। अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं होने से संभावनाओं के साथ अफवाहों का बाजार भी गर्म है। सोशल मीडिया पर भी दिनभर बड़ी संख्या में चुनावी पोस्ट का ही आदान-प्रदान हो रहा है। मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को लेकर आश्वस्त तो हैं लेकिन कई मामलों में उन्हें टिकट नहीं मिल पाने की चिंता भी सताए है। बता दें कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चाकसू विधानसभा सीट पर वर्तमान में वेदप्रकाश सोलंकी विधायक हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही अधिकारियों के सघन दौरे शुरू हो चुके हैं। वहीं दीवारों तथा सरकारी कार्यालयों के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर भी हटा दिए गए हैं।