टोंकPublished: Oct 14, 2023 09:00:59 am
Nupur Sharma
Rajasthan Assembly Election 2023 : जिले में विधानसभा चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंचने वाला है। दोनों ही दलों में टिकट की घोषणों को लेकर कशमकश चल रही है।
राकेश वर्मा
टोंक। Rajasthan Assembly Election 2023 : जिले में विधानसभा चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंचने वाला है। दोनों ही दलों में टिकट की घोषणों को लेकर कशमकश चल रही है। जिले की चार विधानसभा में से सिर्फ एक सीट देवली-उनियारा पर ही भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। बाकी तीनों सीटों पर घोषणा होना बाकी है। जबकि कांग्रेस की ओर से चारों सीटों में से एक पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। चुनाव मैदान में उतरने वाले कई दावेदार टिकट पर टकटकी लगाकर बैठे हैं। कई तो टिकट के जुगाड़ के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। क्योंकि कई तो पिछले पांच साल से क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलता है तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।