
शहर में आवश्यक सुधारों के कारण इन क्षेत्रों में रहेगी 5 मई को बिजली बंद, देखें कौन-कौन से हैं क्षेत्र
जयपुर। जयपुर शहर में बिजली के आवश्यक सुधारों के कारण कई क्षेत्रों में 5 मई को बिजली बंद रहेगी। देखें कौन-कौन से हैं क्षेत्र...
प्रताप नगर क्षेत्र में टीलावाला, रवींद्र नगर, महिमा ग्रुप, पशुनाथ नगर नन्दपुरी, द्वारिकापुरी, दुर्गेश नगर, संत मेरी स्कूल, रावी अपार्टमेंट, कृष्णा अपार्टमेंट, गोदावरी अपार्टमेंट एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
समय: सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
क्षेत्र: सांगानेर क्षेत्र में योगेंद्र नगर, सीतापुरा गांव, गोविंद विहार, सचिवालय नगर, इंद्रपुरी खुशी विहार, गंगा विहार, गोविंदपुरा गांव, बम्बोरियो की ढाणी, कृष्णा एन्क्लेव आसींद नगर, जैम विहार, जयपुर गेट, सलीम कागजी, मोरकूट, पालीवाल गार्डन, पाताल भैरू, एलएमबी होटल एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
समय: सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
क्षेत्र: मानसरोवर क्षेत्र में दादूदयाल नगर, पटेल नगर, अमृत नगर, राधानिकुंज, सुमेर नगर विस्तार, कलकता फार्म, ब्राह्मण की थड़ी, खेजड़ो का बॉस, अमृतपुरी, किड्स पब्लिक स्कूल, राधा मुकुट विहार, गुप्ता फार्म, बाहुबली नगर एवं आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
समय: सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
Published on:
04 May 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
