
अफसरों की लापरवाही के चलते पानी को तरसी जनता
जयपुर . सांगानेर के वार्ड-वार्ड-35, 36, 39 की दर्जनभर कॉलोनियों में पिछले डेढ़ माह से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। महिलाओं ने सहायक अभियंता की टेबल पर मटके रखकर विरोध दर्ज करवाया। बताया कि कॉलोनियों में करीब दो माह से पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में खाली मटके हाथ में लिए सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मामला जगन्नाथपुरी, सुनीता कॉलोनीं, गोविंद विहार, जेडीए कॉलोनी व माल की ढाणी के साथ ही एक दजर्न से अधिक कॉलोनियों से जुड़ा है। जहां स्थानीय राजेंद्र नौहरा ने बताया कि कॉलोनियों में लोगो ने बूस्टर लगा रखा है। जिससे बाकी जगहों पर पानी की आपूर्ति बांधित हो रही है। इस दौरान लोगों ने पानी आपूर्ति के दौरान एक घंटे तक बिजली कटौती की मांग की। वहीं प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वहीं मदरामपुरा गांव में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। मदरामपुरा इलाके स्थित देवराज नगर २, देवधाम कॉलोनी, के लोगों ने जलदाय विभाग का विरोध जताते हुए वार्ड पार्षद कमल वाल्मीकि को मौके पर बुलाया। वहीं मौके पर पहुंचे पार्षद ने कनिष्ठ व सहायक अभियंता को मौके पर बुलाकर यथा स्थिति से अवगत करवाया। लोगों ने अधिकारियों को बताया कि कॉलोनीं में जब से पाइप लाइन डाली गई है तब से आज तक पानी ही नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हमें बरगलाया जा रहा है। आने वाले चुनावों में हम भी सरकार को बनाएंगे। वहीं अधिकारियों ने पानी की समस्या का जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया। सहायक अभियंता भंवर सिंह ने कहा कि एक दो दिन में ही नियमित रूप से जल आपूर्ति करवा दी जाएगी । इसके बाद पार्षद ने लोगों को समझाकर मामला शांत करवाया। वहीं लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
Published on:
18 May 2018 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
