
Demo Image
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए। एक युवक का सिर फट गया, शव क्षत-विक्षत हो गए। पूरी सड़क पर खून फैल गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डंपर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक तेज रफ्तार में थी इसलिए नियंत्रित नहीं हो सका। तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक युवक हैं। हादसे में दौसा के महवा निवासी सुरेन्द्र (21) पुत्र रवि कुमार, जयपुर के जोरावर नगर निवासी दिनेश (22) पुत्र सुरेन्द्र कुमार और मुरलीपुरा निवासी कन्हैया (18) पुत्र रूपनारायण बैरवा की मौत हुई है। तीनों युवक मजदूरी करते थे। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। सुरेन्द्र परिवार में इकलौता कमाने वाला था। सुरेंद्र का शव देखकर उसकी मां और बहन अस्पताल में ही बेहोश हो गईं। परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें संभाला।
Published on:
08 Nov 2024 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
