
Photo- Patrika
जयपुर। राजधानी जयपुर में आमेर थाना क्षेत्र के कूकस इलाके में शुक्रवार को एक युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके हुए मिले। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे है। एक ही रस्सी के सहारे पेड़ पर दो शव लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक कूकस इलाके में मोदी फार्म के पास सुबह एक निजी फार्म पर पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके मिले। शवों को पेड़ से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की पहचान मुकेश कुमार निवासी टोडा मीणा और लड़की की पहचान निशा निवासी आमेर के रूप में हुई है। दोनों एक दिन पहले ही घर से लापता हुए थे।
मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। दोनों के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है।
पुलिस के मुताबिक युवक और युवती गुरुवार सुबह घर से लापता हुए थे। दोनों ने मोबाइल भी बंद कर लिए थे। परिजनों के दोनों की काफी तलाश की थी। लेकिन, दोनों को कहीं कोई पता नहीं चला था। इसके बाद आमेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने इलाके में दोनों की फोटो सर्कुलेट की थी, लेकिन रात तक दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला था। लेकिन, आज सुबह दोनों के शव पेड़ पर लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Updated on:
08 Nov 2024 12:28 pm
Published on:
08 Nov 2024 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
