20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश से पहली बार कुवैत जाएगा 192 मीट्रिक टन गाय का गोबर

जैविक खेती मिशन की पहल: कुवैत में खेती के आएगा काम, सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला में तैयारियां हुई शुरू

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 12, 2022

देश से पहली बार कुवैत जाएगा 192 मीट्रिक टन गाय का गोबर

देश से पहली बार कुवैत जाएगा 192 मीट्रिक टन गाय का गोबर

जयपुर. देशभर में गौ संरक्षण को लेकर पहल की जा रही है। खास बात ये है कि अब सात समंदर पार भी देशी गाय के गोबर को तवज्जो मिलेगी। पहली बार देश से कुवैत में 192 मीट्रिक टन गाय का गोबर भेजा जाएगा। गोबर को पैक कर कंटेनर के जरिए 15 जून से भेजा जाएगा। सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला के सनराज इज आर्गेनिक पार्क में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ के देश में चलाए जा रहे जैविक खेती मिशन की पहल पर कुवैत में खेती के लिए गोबर भिजवाया जाएगा।

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि यह गौ संरक्षण अभियान का ही नतीजा है। पहली खेप में 15 जून को कनकपुरा रेलवे स्टेशन से कंटेनर रवाना होंगे। गुप्ता ने कहा कि कुवैत के कृषि वैज्ञानिकों के अध्ययन के बाद फसलों के लिए गोबर बेहद उपयोगी माना गया। इससे न केवल फसल उत्पादन में बढ़ोतरी हुई, बल्कि जैविक उत्पादों के उपयोग से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर देखने को मिला। गोबर का पाउडर के रूप में खजूर की फसल में इस्तेमाल करने से फल के आकार में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादन में भी आशानुरूप बढ़ोतरी देखी गई। सनराइज एग्रीलैंड डवलपमेंट को यह जिम्मेदारी मिलना देश के लिए बड़े गर्व की बात है। राज्य सरकारें भी इस ओर ध्यान दें।

खास बात
—देश में मवेशियों की संख्या तीस करोड़ से अधिक।
—रोजाना 30 लाख टन गोबर का आगमन होता है।
—गोबर का सही इस्तेमाल होने पर सालाना छह करोड़ टन लकड़ी व साढ़े तीन करोड़ टन कोयला की बचत होगी।

इसलिए खास है गोबर
कृषि एक्सपर्ट संगीता गौड़ ने बताया कि प्राचीन युग से ही खाद का पौधों, फसल उत्पादन में महत्वपूर्ण है। गोबर में एन्टिडियोएक्टिव एवं एन्टिथर्मल गुण होने के साथ ही 16 प्रकार के उपयोगी खनिज तत्व पाए जाते हैं। खाद में 50% नाइट्रोजन, 20% फास्फोरस व पोटेशियम पौधों को शीघ्र मिलता है। प्रशांत चतुर्वेदी ने कहा कि गोबर मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। यह मल नहीं, मलशोधक है। विदेशियों ने इसकी प्रमाणिकता सिद्ध की है। गोशाला के महामंत्री शिवरतन चितलांगिया ने बताया कि देश में तीस फीसदी गोबर को उपला बनाकर जला दिया जाता है। जबकि ब्रिटेन में गोबर गैस से हर साल सोलह लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होता है, तो चीन में डेढ़ करोड़ परिवारों को घरेलू ऊर्जा के लिए गोबर गैस की आपूर्ति की जाती है। अमेरिका, नेपाल, फिलिपिंस, दक्षिणी कोरिया ने भारत जैविक खाद मंगवाना शुरू किया।