
गैंगरेप में 2 आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan News : पुलिस का गुडवर्क। एक युवती के अपहरण एवं गैंगरेप के मामले का डूंगरपुर के बिछीवाड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुए सोमवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एक युवती ने 10 मई 2024 को थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 9 मई की रात को एक कार में दो युवक सवार होकर आए और प्रार्थी को जबरन उठाकर ले गए। आरोपी प्रार्थी को एक स्कूल में ले गए और वहां उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद उसको कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन के दौरान सोमवार को संचिया सडाइया फला निवासी दिनेश पुत्र धर्मा खराड़ी व संचिया नाल फला निवासी योगेश पुत्र प्रकाश वरहात को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल गजराज सिंह, तुलसीराम, महेंद्र सिंह, कांस्टेबल कुलदीप, रोहित, रोशन, हेमेंद्र व महिला कांस्टेबल रीना शामिल थी। बताया जा रहा है कि पीड़िता की सगाई हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
14 May 2024 02:34 pm
Published on:
14 May 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
