12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के इस इलाके में गश्त के दौरान पुलिस के सामने आया अचानक पैंथर, दहशत में आए पुलिसकर्मी, फिर हुआ यह..

आज तड़के पुलिस की गाड़ी के सामने पैंथर आ गया। अचानक पैंथर को गाड़ी के सामने देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए।

less than 1 minute read
Google source verification
एआई जनरेटेड तस्वीर...

एआई जनरेटेड तस्वीर...

जयपुर। आज तड़के पुलिस की गाड़ी के सामने पैंथर आ गया। अचानक पैंथर को गाड़ी के सामने देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। इस दौरान गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। मामला रायसर थाना इलाके का है। जहां यह घटना हुई। रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों की गाड़ी के सामने अचानक एक पैंथर आ गया। यह घटना जयपुर के दंताला-बिलोद मार्ग पर हुई। जो पहाड़ी और वन क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है।

यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: किडनैपर का नहीं चला मालूम, भोपाल से खाटू आया परिवार टूटा, मासूम के बिना लौटने से किया इंकार

मामला आज तड़के करीब 3:45 बजे का है, जब रायसर पुलिस थाने की एक टीम रात्रि गश्त पर थी। पुलिस वाहन जैसे ही दंताला-बिलोद मार्ग पर पहुंचा, अचानक सड़क के किनारे से एक पैंथर छलांग लगाकर वाहन के सामने आ गया। पैंथर को सामने देखकर गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत वाहन रोक दिया।

यह भी पढ़ें

भाई ने अपनी बहन की सहेली के साथ मौका देखकर किया Rape, 23 साल की युवती के साथ हुआ दुष्कर्म

करीब पांच मिनट तक पैंथर वाहन के आसपास मंडराता रहा। वह सड़क के किनारे घूमता रहा और कुछ देर गाड़ी के पास रुककर ताकता रहा, जिससे गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह सिहर उठे। किसी प्रकार की हलचल किए बिना पुलिसकर्मियों ने शांत रहकर स्थिति पर नजर रखी।

यह भी पढ़ें

भाई ने अपनी बहन की सहेली के साथ मौका देखकर किया Rape, 23 साल की युवती के साथ हुआ दुष्कर्म

इसके बाद पैंथर झाड़ियों की ओर बढ़ा और कुछ ही क्षणों में अंधेरे में ओझल हो गया। उसके जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली और पूरी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।