
patrika photo
दादी और मम्मी के साथ खाटूश्यामजी आए तीन साल के मासूम रक्षम के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। परिवार भोपाल से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आया था। जिसे एक सहयात्री पर विश्वास करना भारी पड़ गया। क्योंकि जिस पर विश्वास किया, वह अपहरणकर्ता था। जिसकी अब पुलिस पिछले तीन दिन से तलाश कर रहीं है। जयपुर पुलिस भी बच्चे की तलाश में लगी हुई है। लेकिन अब तक राजस्थान पुलिस को किडनैपर का कोई सुराग नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें
इधर, बच्चा किडनेप होने के बाद परिवार ने भी खाटूश्यामजी में डेरा डाल दिया है। परिवार ने साफ कर दिया है कि वह बच्चा लेकर ही साथ जाएंगे। अन्यथा नहीं जाएंगे। बच्चे के माता—पिता और नानी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस के पास किडनैपर के फुटेज है। लेकिन उसके बाद भी किडनैपर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस टीमें संदिग्धोंं पर नजर रखी हुई है। संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। लेकिन अब तक किडनैपर का कोई इनपूट पुलिस के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि भोपाल से यह परिवार एकादशी पर दर्शन के लिए आया था। मां ने बताया कि 6 जून को वह 3 साल के बेटे रक्षम और सास आशा के साथ ट्रेन से जयपुर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर एक युवक से मुलाकात हुई, जो खाटू जाने की बात कहकर उनके साथ हो लिया था।
यह भी पढ़ें
पुलिस जांच में सामने आया कि किडनैपर बच्चे को एक दुकान पर ले गया, जहां उसे फ्रूटी पिलाई। वह पुलिस थाने के आसपास भी घूमा, फिर कहीं गायब हो गया। 7 जून की शाम को मां ने पुलिस थाने पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में तलाश जारी है।
बच्चे के पिता अजय कुमार जाटव अपहरण की सूचना के बाद कल खाटूश्याम पहुंचे हैं। वे भोपाल में मिस्त्री का काम करते हैं और पुष्पा नगर में रहते हैं। तीन बेटियों में उनका इकलौता बेटा रक्षम है। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। हालांकि, बच्चे का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।
Updated on:
09 Jun 2025 11:41 am
Published on:
09 Jun 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
