20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां लगती है ‘रावण‘ की मंडी, चारों ओर दिखाई देते हैं रावण ही रावण

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Oct 17, 2018

Ravna

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दशहरे से पहले रावण के पुतलों की मंडी लगती है। जयपुर के किसान धर्म कांटा पर लगने वाली रावण की इस मंडी में तरह-तरह के रावण के पुतलों को दशहरा पर्व के लिए तैयार किया जाता है और दशहरे पर दहन के लिए इन्हें बेचा जाता है। यहां चारों ओर दूर-दूर तक कई फीट ऊंचे रावण के पुतले नजर आते हैं। रंग-बिरंगी कागजी पोशाकों में ये पुतले हर किसी को आकर्षित करते हैं। इस बार इन्हें बनाने के कार्य में 160 से ज्यादा परिवार जुटे हुए हैं। यहां पर बनाए जाए जाने वाले रावणों के पुतलों में हमेशा कुछ न कुछ खास होता है। आइए जानते हैं इस बार क्या होगा खास...

रावण दहन के मौके पर इस बार सफेद धोती-कुर्ता और राजस्थानी पगड़ी वाले लिबास के साथ रावण देसी अंदाज में नजर आएगा। घूमने वाले रावण के साथ ही दो मुखौटे वाला दशानन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। किसान धर्म कांटा स्थित रावण मंडी में प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए कारीगर अलग-अलग आकार के पुतलों के निर्माण में जुटे हैं।

रावण मंडी में जोगी समाज के अध्यक्ष जगदीश जोगी (जालौर) ने बताया कि यहां घूमने वाले रावण का 81 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया है। करीब 25 फीट ऊंचे सिर व पैर वाला रावण का यह पुतला राजस्थानी पगड़ी के साथ ही सफेद धोती कुर्ते में नजर आएगा। लंबी-लंबी मूंछों के साथ ही इसकी आंखों से रोशनी झलकेगी। वहीं, इसकी गर्दन में स्प्रिंग (करीब 13 हजार रुपए) लगाई गई है, जिस कारण पुतले के हाथ-पांव हिलेंगे-डुलेंगे और यह चारों ओर घूमेगा। आठ हिस्सो में तैयार किए गए इस रावण की कीमत करीब एक लाख रुपए है। लूणकरणसर, अजमेर और चौमूं में इसका दहन होगा। रावण पर कई सामाजिक संदेश भी लिखे गए हैं।

परिवार-160 से ज्यादा कारीगर पुतला बनाने के कार्य में जुटे
लाख रुपए कीमत है सबसे महंगे 110 फीट ऊंचे पुतले की
रुपए का 6 इंच वाला पुतला, 51 फीट की कीमत 50 हजार रुपए तक


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग