23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण की आंखों से आंसू निकलें, तो आतिशी से जगमग हो उठा आसमान, जयपुर में धूमधाम से मनाई विजयदशमी

Dussehra Celebration 2019 : जयपुर में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Oct 08, 2019

रावण की आंखों से आंसू निकलें, तो आतिशी से जगमग हो उठा आसमान, जयपुर में धूमधाम से मनाई विजयदशमी

रावण की आंखों से आंसू निकलें, तो आतिशी से जगमग हो उठा आसमान, जयपुर में धूमधाम से मनाई विजयदशमी

हर्षित जैन / जयपुर. Dussehra Celebration jaipur : कहीं रावण की आंखों से आंसू निकलें, तो कही आतिशी से जगमग हो उठा आसमान, जयपुर में धूमधाम से मनाई विजयदशमी, पलभर में दशानन का दंभ चूर हो गया। राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां विजयदशमी के पर्व के मौके पर गली-मोहल्लों के चौराहों पर विकास समितियों, सोसायटियों, सामाजिक संगठनों की ओर से रावण के पुतलों का दहन हुआ।

राजस्थान पत्रिका के बैनर तले आदर्श नगर के दशहरा मैदान, मानसरोवर के अरावली मार्ग शिप्रा पथ कॉर्नर स्थित दशहरा मैदान, शास्त्रीनगर स्थित राष्ट्रपति मैदान, प्रतापनगर के सेक्टर-16 कुंभा मार्ग स्थित भैंरू जी सर्किल पर रावण का पुतला दहन किया गया।

खान-पान का लुत्फ उठाया

मेले में लोगों ने विभिन्न स्टॉलों पर खान-पान का लुत्फ उठाया व विभिन्न प्रकार के झूलों का भी आनंद लिया। सांस्कृतिक समारोह में कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस मौके पर रावण दहन को आमजन ने मोबाइल में कैद कर बुराई का अंत करने का संकल्प लिया।


नियाग्रा फॉल का नजारा

राममन्दिर प्रन्यास सनातन धर्मसभा की ओर से आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में रावण का 105 फीट व कुंभकर्ण के 90 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। आकर्षक आतिशबाजी को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ा। दहन के दौरान रावण की आंखों से ज्वाला निकली, वहीं कुंभकरण की लपलपाती जीभ भी विशेष आकर्षण रही। भगवान श्रीराम के बाण के बाद रावण के सिर एक बाद एक गिरते चले गए। इससे पूर्व विशेष आतिशबाजी हुई, जिसमें सतरंगी छटाएं आसमान में देखने को मिली। रावण दहन के साथ रावण की आंखों से शोले, मुंह से आग के गोले निकले। रावण की नाभि एवं सिर पर अग्निचक्रचला। रावण की तलवार से चिंगारियां फूटी। आतिशबाजी में आसमान में अमेरिका के शानदार नियाग्रा फॉल का नजारा दिखा।

80 फीट के पुतले का दहन

मानसरोवर स्थित सद्भावना परिवार की ओर से मेले में 80 फीट के पुतले का जैसे ही दहन हुआ तो रावण की आंखों से चिंगारियां निकली। अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि फिल्म प से प्यार, फ से फरार की स्टार कास्ट फिल्म अभिनेता जाकिर हुसैन, भावेश कुमार मौजूद रहे। कलाकारों ने दर्शकों का एंटरटेन किया।

साथ ही फिल्म से जुड़े अपने अनुभव भी शेयर किए। सारेगामा फेम पौलामी मजूमदार, जूनियर अक्षय कुमार विकल्प मेहता, दंगल फेम सरबर खान की रंगारंग प्रस्तुति हुई। इसके बाद कई मिनट की भव्य आतिशबाजी की गई।