
राजकुमार शर्मा / जयपुर. इस बार विजयादशमी (5 अक्टूबर) का पर्व अनूठा होगा, क्योंकि रावण के पुतले को शहरवासी जलाएंगे ही नहीं, बल्कि काटकर भी खाएंगे। दरअसल, राजधानी की बेकरियों ने दशहरे के लिए खास दस सिर वाले रावण का स्पेशल केक तैयार किए हैं, जिनकी बाजार में खासी डिमांड है।
परकोटे में खजाने वालों का रास्ता स्थित एक बेकरी के ओनर मुकेश ने बताया कि इस बार दशहरे के लिए अलग तरह के केक बनाने की डिमांड मिली। इस पर शेफ ने दस सिर वाले रावण के पुतले का केक बनाने का आइडिया शेयर किया। फिर करीब तीन से चार घंटे की मेहनत के बाद पाइनेपल और वनीला फ्लेवर से यह नई डिजाइन का केक तैयार किया।
दस सिर वाले रावण के इस केक की कीमत करीब 1950 रु. और वजन करीब तीन पौंड है। वहीं, अधिकतम 10 पौंड वजन के केक का भी ऑर्डर मिला है, जिसकी कीमत करीब 6500 रु. है। बेकरी में आने वाले ग्राहकों के साथ ही वहां से गुजरने वाले लोग भी इस केक को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही दशहरे के लिए भी ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं।
Published on:
24 Sept 2022 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
