
Weather Update News IMD Issued Heat Wave Alert In Delhi No Relief Next Five Days
राजस्थान में मई महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जीव जंतु को परेशान कर दिया है। आलम यह है कि जिंदा रहना मुश्किल हुआ है लेकिन मरना और भी मुश्किल हो गया है। अगले 48 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी आम आदमी की परेशानी बढ़ा सकती है। पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में आम आदमी की परेशानी बढ़ा सकती है।
भटटी बने 20 जिले,तापमान 45 पार
राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश के 20 जिलों का तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। बाड़मेर पिलानी जैसलमेर फलोदी बीकानेर चूरू श्रीगंगानगर धौलपुर नागौर संगरिया और करौली में तापमान 46 डिग्री को पार कर गया है। वहीं माउंट आबू में 37.5 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।
22 मई को पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले 48 घंटो में मौसम बदलने जा रहा है। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होगी। प्रदेश में 22 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर में आंधी-अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी होगी।
23 मई को आएगी आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक आंधी-अंधड़ और बारिश का असर 23 मई को और ज्यादा बढ़ने की सम्भावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी। इसके साथ ही बारिश आम आदमी को भीषण गर्मी से राहत दे सकती है।
नौतपा से मिलेगी राहत
नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय के सक्रीय होने से 25 मई से शुरू होने वाले नौ-तपा के दौरान भी दो दिन तक लू से राहत मिल सकती है। इसके बाद 28 मई से एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।
बाड़मेर में हिट बम
अजमेर 44
भीलवाड़ा 43.9
वनस्थली 45.6
जयपुर 45.5
पिलानी 46.5
सीकर 44
कोटा 45.5
चित्तौडगढ़़ 45
डबोक 42.6
बाड़मेर 47.1
जैसलमेर 46
जोधपुर 45.1
फलौदी 46
बीकानेर 46.5
चूरू 46.6
श्रीगंगानगर 46.2
धौलपुर 47.1
नागौर 46.1
अंता 45.9
डूंगरपुर 45.2
संगरिया 46.8
जालौर 45.2
सिरोही 43.9
सवाई माधोपुर 45.7
करौली 46.5
Published on:
20 May 2022 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
