
जयपुर, 26 अप्रेल
प्रदेश के बढ़ते तापमान ने एक बार फिर आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम शुष्क होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को प्रदेश के अधिकाशि जिलों में अजमेर, जयपुर, कोटा,बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर,अलवर, चित्तौडगढ़़, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली का दिन का तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रहा।
मौसम विभाग ने 29 और 30 अप्रेल को मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान जताया है। जिसके मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर,पाली,जालौर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी आ सकती है।
वहीं 30 अप्रेल को अजमेर, अलवर, बूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भरतपुर, करौली,झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ ाूलभरी आंधी आ सकती है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.0 20.2
जयपुर 40.4 20.7
कोटा 41.0 20.6
डबोक 39.0 17.9
बाड़मेर 43.8 24.7
जैसलमेर 42.5 25.0
जोधपुर 41.3 21.6
बीकानेर 42.2 24.0
चूरू 42.4 19.5
श्रीगंगानगर 42.7 21.0
भीलवाड़ा 39.3 16.3
अलवर 40.8 18.6
सीकर 39.0 12.4
चित्तौडगढ़़ 40.5 19.0
सवाई माधोपुर 41.3 20.5
भरतपुर 43.2 23.4
धौलपुर 41.8 19.4
करौली 42.5 19.8
Published on:
26 Apr 2021 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
