26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-कारें 50 हजार के पार, चार्जिंग ढांचा अब भी ‘लो बैटरी’ पर

राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन चार्जिंग के पर्याप्त इंतजाम अब भी नदारद हैं। जयपुर में फिलहाल करीब 50 हजार ई-कारें दौड़ रही हैं, जबकि 5 से 7 हजार ई-व्हीकल्स रोजाना दूसरे शहरों से भी यहां आते हैं। बावजूद इसके, सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट्स का नेटवर्क अब भी बेहद सीमित […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jun 08, 2025

राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन चार्जिंग के पर्याप्त इंतजाम अब भी नदारद हैं। जयपुर में फिलहाल करीब 50 हजार ई-कारें दौड़ रही हैं, जबकि 5 से 7 हजार ई-व्हीकल्स रोजाना दूसरे शहरों से भी यहां आते हैं। बावजूद इसके, सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट्स का नेटवर्क अब भी बेहद सीमित है। जेडीए और ग्रेटर नगर निगम ने चार्जिंग प्वाइंट लगाने की घोषणाएं तो कीं, लेकिन धरातल पर यह योजनाएं नहीं उतर सकीं। हालांकि निजी कंपनियों ने टू-व्हीलर्स के लिए कुछ ई-चार्जिंग स्टेशन जरूर लगाए हैं।

चार साल से कागजों में अटकी योजना

जेडीए ने करीब चार वर्ष पहले 70 से अधिक स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई थी। इनमें बड़े पार्कों की पार्किंग और सामुदायिक भवन शामिल थे। प्रस्ताव रिवेन्यू शेयर मॉडल पर था, लेकिन यह भी केवल फाइलों में ही सीमित रह गया।

जेडीए बोले, अब जिम्मेदारी परिवहन विभाग की

जेडीए के अभियांत्रिकी शाखा के निदेशक अजय गर्ग के अनुसार, “जेडीए ने कुछ स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए जरूर थे, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अब यह कार्य परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है।”

हाईकोर्ट पार्किंग में बन रहा चार्जिंग स्टेशन

सेंट्रल पार्क परिसर में हाईकोर्ट के सामने बन रही भूमिगत पार्किंग में ई-चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने की योजना है। इसका निर्माण कार्य चल रहा है, जो संवेदक के माध्यम से जेडीए द्वारा करवाया जा रहा है।

वर्तमान स्थिति

-45 चार्जिंग स्टेशन निजी स्तर पर संचालित हो रहे हैं।

-एक कार को फुल चार्ज करने में 70 से 90 मिनट का समय लगता है।

-अधिकांश सार्वजनिक स्थलों पर चार्जिंग की सुविधा नहीं है।

-दूसरे शहरों से आने वाले ई-व्हीकल्स के लिए चार्जिंग एक बड़ी चुनौती है।

प्रमुख समस्याएं

-शहर में चार पहिया ई-व्हीकल्स के लिए चार्जिंग सुविधा नहीं।

-दूसरे शहरों से आने वाले ई-वाहन चालक चार्जिंग प्वाइंट्स के लिए परेशान।

-नीतियों की घोषणाएं बहुत, क्रियान्वयन बेहद धीमा।