21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Mumbai Expressway : एक्सप्रेस-वे पर भरी उड़ान तो कट जाएगा ई-चालान

Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अब निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से वाहन दौड़ाना चालकों को भारी पड़ेगा। शीघ्र ही यहां ई-चालान सिस्टम लागू होने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi-mumbai_expressway.jpg

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महंगा हुआ टोल टैक्स, जानें नई दरें


Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अब निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से वाहन दौड़ाना चालकों को भारी पड़ेगा। शीघ्र ही यहां ई-चालान सिस्टम लागू होने जा रहा है। इसके लिए टेस्टिंग का काम चल रहा है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम निर्धारित की हुई है, लेकिन यहां वाहन 200 की स्पीड तक दौड़ रहे हैं। इसके कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे में अब ई-चालान व्यवस्था शुरू कर सख्ती बरतने की तैयारी कर ली गई है। इस एक्सप्रेस पर बस और ट्रक के लिए 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति निर्धारित है तो दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है।


12 घंटे में दिल्ली से मुंबई

आपको बता दें कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। 13 बिलियन डॉलर की लागत से बन रहे इस वे की लंबाई 1386 किलोमीटर है। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा 1424 से घटकर 1242 किलोमीटर रह जाएगी। यात्रा आधा हो जाएगा। दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच जाएंगे। आठ लेन चौड़े इस एक्सप्रेस वे पर जयपुर से नई दिल्ली के बीच यातायात शुरू हो चुका है। इसका उदघाटन पीएम मोदी ने किया था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर उजड़ गई मांग की सिंदूर, देखे वीडियो

30 मई को उजड़ गया सुहाग
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को जयपुर से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार चालक पिता राहुल अग्निहोत्री (35) पुत्र अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा प्रिंशी (30) पत्नी राहुल और उसकी एक साल की बेटी प्रिंशा को चोटें आई है। परिवार कार में सवार होकर जयपुर से नोएडा जा रहा था। रैणी थाना पुलिस ने पिनान स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया। शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।