13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल से अब राजस्थान में ई ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी, फीस भी 200 रुपए कम

अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस और और आरसी के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। विभाग जल्द ही प्रदेश में ई ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जारी करने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
now_you_will_not_have_to_wait_to_get_driving_license.jpg

,,

अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस और और आरसी के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। विभाग जल्द ही प्रदेश में ई ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जारी करने जा रहा है। इसके बाद आपको जेब में कार्ड या फिर कागज वाले लाइसेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद लाइसेंस और आरसी में क्यूआर कोड रहेगा। क्यूआर कोड को स्कैन करके पुलिस वाले एम परिवहन ऐप पर लाइसेंस और आरसी देख सकेंगे। सॉफ्टकॉपी को भी स्कैन किया जा सकेगा।

फीस भी होगी कम
परिवहन विभाग 200 रुपए लेकर स्मार्ट कार्ड में लाइसेंस और आरसी दिया जा रहा है। इसे बंद कर दिया जाएगा। इससे 200 रुपए फीस भी कम हो जाएगी। 1000 रुपए में बनने वाला अब स्थाई लाइसेंस 800 रुपए में ही बन जाएगा। इस शुल्क कम करने का प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेज दिया गया है। कोई भी व्यक्ति आधार की तरह कहीं से भी लाइसेंस और आरसी डाउनलोड कर सकता है।

एनआईसी ने की तैयार
परिवहन विभाग ने इस बदलाव के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के साथ मिलकर तैयार पूरी कर ली है। इसके लिए सॉफ्टवेयर में भी आवश्यक बदलाव हो गए हैं। अब बस मंत्री की अनुमति मिलने का इंतजार हो रहा है।