
लोगों को तंबाकू खाने से रोकने के लिए चिकित्सा विभाग ने उठाया यह कदम
जयपुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार के निर्देशन में सीएमएचओ कार्यालय, मिनी स्वास्थ्य भवन परिसर से तम्बाकू जागरूकता हेतु माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये ई-रिक्शा शहरी क्षेत्रों में घूमकर लोगों को तम्बाकू के प्रति जागरूक करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसके अंतर्गत कई प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में माईकिंग ई रिक्शा और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोगों की लगातार बढ़ती तम्बाकू की लत न केवल उन्हें बल्कि पूरे परिवार को परेशानी में डाल देती है। तम्बाकू व्यसनी व्यक्ति जैसे ही तम्बाकू छोड़ता है, वैसे ही उसके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन आने लगते हैं। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर तम्बाकू छोड़ने में मदद मिलती है। डॉ. फौजदार ने बताया कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करना है।
Published on:
29 May 2023 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
