
वाहनों के अवैध संचालन के खिलाफ आरटीओ और पुलिस की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान
ऑपरेशन वज्र के तहत परकोटा सहित शहर में अनधिकृत ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई। आरटीओ ने करीब 105 ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। आरटीओ राजेन्द्र शेखावत ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पहले दिन बिना फिटनेस, दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस संचालित हाे रहे 105 ई-रिक्शा काे जब्त किया गया। सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू हुई तो रात नौ बजे तक चली। ई-रिक्शा को जगतपुरा आरटीओ ऑफिस में रखवाया गया है। गौरतलब है कि परिवहन शासन सचिव एवं आयुक्त शुचि त्यागी के निर्देश पर जयपुर में अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सिटी में चल रही अवैध मिनी बसें, मैजिक और टैक्सी पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई 28 फरवरी तक जारी रहेगी।
Published on:
24 Feb 2025 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
