
Earthquake in Rajasthan: राजस्थान के जालोर और सिरोही जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हांलाकि अभी तक भूकंप की तीव्रता और केंद्र की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार शाम 5.30 बजे जालोर और सिरोही जिले के कई इलाकों में 3-4 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों ने एक-दूसरे को फोन करके हालचाल पूछा। शुक्र है, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
माउंट आबू सहित कई जगहों पर भूंकप का झटका महसूस हुआ। करीब पांच से सात सेकण्ड तक चले भूकंप के झटके से लोग सहम गए। इसी तरह सालगांव, अचलगढ़, आरणा, उतरज, शेरगांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी भूकंप आने के समाचार मिले हैं। कहीं से कोई जानमाल के नुकसान के समाचार नहीं है।
बता दें कि 2 फरवरी को बीकानेर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई गई थी।
Updated on:
13 Feb 2025 07:55 pm
Published on:
13 Feb 2025 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
