
Easter 2020 Celebrations : Save Us From COVID-19 On Pray Easter
गिर्राज शर्मा/जयपुर।
ईसाई समुदाय की ओर से रविवार को यीशु के फिर से जीवित होने की खुशी में ईस्टर का पर्व ( Easter Celebration ) मनाया गया। लॉक डाउन ( Lockdown In Jaipur ) के चलते लोगों ने घर—घर प्रार्थनाएं की। गिरिजाघरों और चर्च में सामूहिक प्रार्थना नहीं हुई। चर्च व गिरजाघरों में बिशप, पादरी व फादर्स ने ही प्रार्थना की, जिसे ऑनलाइन किया गया, लोग घर-घर ऑनलाइन प्रार्थना में शामिल हुए। प्रार्थना के दौरान कोरोना मुक्ति के लिए विशेष आराधना की गई। बिशप, फादर और पादरियों ने लोगो से घरों में रहने की अपील की।
संकट की घड़ी में आसपास के जरूरतमंदों की मदद करें
घरों में लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर के प्रभु यीशु के जी उठने का खुशी का पैगाम दिया। वहीं फोन पर एक दूसरे को बधाई दी। बिशप ओसवल्र्ड लुविस मालवीय नगर चर्च में प्रार्थना करवाई, जिसे ऑनलाइन किया गया। उन्होंने यीशु ने तीसरे दिन जी उठने पर प्रवचन किये। बिशप ओसवल्र्ड लुविस ने लोगों से अपील की है कि प्रभु यीशु के सेवा सहित अन्य संदेशों को जीवन में शामिल करें। वहीं उनके बताए गए आर्देशों का अनुसरण करें। ताकि सबका जीवन सार्थक हो। कोरोना की इस संकट की घड़ी में आसपास के जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की।
लिविंग क्रिसन मूवमेंट फैलोशिप चर्च में फादर विजय पोल ने ऑनलाइन प्रार्थना करवाई, उन्होंने कहा कि यीशु ने संदेश दिया है कि सभी मनुष्य सुरक्षित रहे, इनदिनों पूरी दुनिया कोरोना ( coronavirus In Jaipur ) से परेशान है, हमारा फर्ज बनता है कि हम एक दूसरे के लिए कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करें।
चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के फादर जगदीश शर्मा ने देश में सुख शांति और उन्नति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कोरोना मुक्ति की प्रार्थना भी की, और कहा कि परमेश्वर इस संकट की घड़ी में हम लोगों को शक्ति दें और कोरोना वायरस से मुक्त करे। लोग घरों में रहे। सीस्कीम स्थित बाइबल चैपल चर्च के फादर रेवरेंट डॉक्टर सेम जॉन ने प्रार्थना की।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
12 Apr 2020 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
