
Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023
Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023 : ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पूर्वी रेलवे (ईआर) के तहत विभिन्न डिवीजनों और कार्यशालाओं में कुल 3115 पदं भरे जाएंगे। पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 है। इस भर्ती के जरिए फिटर, टर्नर, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), पेंटर (जी), कारपेंटर सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा। प्रत्येक डिवीजन और वर्कशॉप में 4 फीसदी पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। पूर्व सैनिक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम, जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में क्रमश: 5, 3 और 10 साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) 10 वीं या समकक्ष उत्तीर्ण कर रखी हो और एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र हासिल कर रखा हो, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आवेदन फॉर्म में भी डिटेल्स के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ें।
ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर लॉगिन कर 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे।
Published on:
13 Sept 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
