1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, कैसे करें सुंदर दिखने के लिए आसानी से घर बैठे फ्रैंच मेनीक्योर

आपका फ्रैंच मेनीक्योर का मूड हो और आपके पास टाइम नहीं हो,, तो डोंट वरी..इस आसान विधि से दो मिनट में हम कर देंगे आपको तैयार।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Aug 19, 2017

Easy ways to get French Manicure

कोई पार्टी हो या ऑफिस का कोई खास अवसर, किसी भी खास अवसर पर मैनीक्योर करवाना आजकल आम है लेकिन खास मौके पर फ्रैंच मैनीक्योर की बात ही कुछ और होती है। यह आपके नाखूनों को बेहद नैचुरल और स्टाइलिश लुक देता है। जी हां, नाखूनो का एक सजीला और पॉलिश्ड लुक देने के लिए फ्रेंच मैनीक्योर एक बहुत ही शानदार तरीका है।
हां, यह बात अलग है कि हर बार मैनीक्योर के लिए पार्लर जाने का समय और बजट हर किसी के पास नहीं होता। ऐसे में हम आपको फ्रैंच मैनीक्योर घर पर ही करने की आसान विधि की जानकारी दे रहे हैं। इससे खुद का या किसी रिश्तेदार का इस प्रकार का मैनीक्योर घर पर ही करना आसान है। इस विधि से आपका फ्रैंच मेनीक्योर का मूड हो और आपके पास टाइम नहीं हो,, तो डोंट वरी..इस आसान विधि से दो मिनट में हम कर देंगे आपको तैयार।







चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी -

नेल पॉलिश रिमूवर
पसंद की नेल पॉलिश
सैलो टेप
गुलाबी, क्रीम या साफ दिखने वाली नेल पॉलिश
सफ़ेद नेल पॉलिश
नेल फ़ाइलर

शुरुआत करें सफाई से -
सबसे पहले हाथों और नाखूनों पर अच्छी तरह स्क्रब से मसाज करें और हाथों को अच्छे से साफ करें। नाखूनों की सफाई के लिए नाखूनों पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को निकाले। फिर नाखूनों को जो भी आकर आप चाहते है उस आकार में ट्रिम कर फाइलर से ओवल शेप दें। फ्रेंच मैनीक्योर लम्बे नाखूनों पर ज्यादा आकर्षक लगता है, इसलिए आप नाखूनों को अंगुलियों के पोरो के पास तक न काटें। नेल क्लिपर का उपयोग करके असमान नाखूनों को एक समान बनाए और यह सुनिश्चित करें की आपके सभी नाखूनों की लंबाई बराबर हो। एक ऑरेंज स्टिक या क्यूटिकल पुशर का इस्तेमाल करके क्यूटिक्ल्स को पीछे धकाए। नाखूनों के आस-पास की रूखी त्वचा को हटाएं।

पेंट करें -
नाखूनों को अच्छी तरह से फाइल करने के बाद उन्हें पेंट करें। बेहद न्यूट्रल या लाइट कलर के नेल पेंट से पहले नाखूनों के बेस पर पेंट करें और फिर नाखून के किनारे पेट्रोलियम जेली लगाएं जिससे नेलपेंट बाहरी त्वचा पर न चिपके। सैलो टेप तो घर में होगी ही... उसका इस्तेमाल करें। २५ फीसदी आगे का हिस्सा छोड़कर टेप चिपकाएं और अब अपना फेवरेट नेल पेंट लगाए। इसे कुछ देर के लिए सूखने दें। अब टेप को हटा दें।

फ्रेंच मैनीक्योर की ट्रिक और सलाह -
फ्रेंच मैनीक्योर करते वक्त एक बात का हमेशा ध्यान रखा जाता है कि नाखूनों के ऊपरी भाग पर सफेद रंग की पॉलिश जरूर होनी चाहिए। अब बेस को न छेड़ते हुए नाखून के ऊपरी भाग पर ही सफेद शेड से नेलपेंट लगाएं। यह सुनिश्चित करें की नेल पॉलिश ब्रश के टिप मोटे नहीं होना चाहिए नहीं तो इससे नेल पॉलिश लगाते समय फैलेगी। क्या आप अपने प्रमुख हाथ को अच्छे से पेंट नहीं कर पा रहें हैं? तो आप नकली नाखून का प्रयोग करके देखें और पहले उन्हें पेंट करें, फिर लगाए।

फिनिशिंग

नाखूनों की फिनिशिंग के लिए अंत में पूरे नाखून पर ट्रांस्पेरेंट नेलपॉलिश का सिर्फ एक कोट लगाएं। इससे आपके नाखून ग्लॉसी दिखेंगे।

चेतावना और सावधानी -
नाखूनों को बहुत ज्यादा तेज गति से फ़ाइल न करें। ऐसा करने से आपके नाखून टूट सकते है।
नेल पॉलिश रिमूवर या प्लेन पॉलिश को अच्छी वातानुकूलित जगह पर रखें और इसे सूंघने की कोशिश न करें।
नाखूनों को टूल्स की तरह प्रयोग न करें, क्यूंकि ऐसा करने से ये टूट सकते है।

Short Way - लीजिए पसंद की नेल पॉलिश
सैलो टेप तो घर में होगी ही... उसका करें इस्तेमाल
२५ फीसदी आगे का हिस्सा छोड़ टेप चिपकाएं
अब लगाएं फेवरेट नेल पेंट
बस कुछ पल सूखने दें
अब टेप रिमूव कर दें
लीजिए फ्रेंच मैनीक्योर से नेल्स हो गए हैं खूबसूरत

ये भी पढ़ें

image