
मोटरसाइकिल स्लिप होने से घायल इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ बीकानेर (ईसीबी) के छात्र की रविवार सुबह पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।
परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही ले गए।
पीबीएम पुलिस चौकी प्रभारी सरदारसिंह मीणा ने बताया कि चूरू जिले के धोलिया गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र भागीरथ जाट (23) जयपुर रोड स्थित मंडा ईसीबी कॉलेज में पढ़ता था।
वर्तमान में वह तिलकनगर में रहता था। दो दिसंबर की सुबह वह तिलकनगर से मोटरसाइकिल पर समतानगर जा रहा था।
तभी वीर दुर्गादास सर्किल के पास गाय को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल स्लिप हो गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
चार दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मीणा ने बताया कि परिजनों की सहमति पर बिना पोस्टमार्टम कराए शव उन्हें सौंप दिया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
