21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raid in Rajasthan: डर के मारे खुद को किया अलमारी में बंद, तबियत बिगड़ी तो कराना पड़ा भर्ती

जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, पाली और सांचोर समेत 28 से ज्यादा ठिकानों पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की छापेमारी, अचलपुर में सुरेश ढाका के पिता ने खुद को अलमारी में बंद किया, रिडिया धोरा में सुरेश बिश्नोई की मां की तबीयत बिगड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
ED Raid in Rajasthan

ED Raid in Rajasthan: डर के मारे खुद को किया अलमारी में बंद, तबियत बिगड़ी तो कराना पड़ा भर्ती

जयपुर. जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, पाली और सांचोर समेत 28 से ज्यादा ठिकानों पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। पेपल लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के आशापूर्णा सोसयटी (जयपुर) वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर ईडी की टीम सुबह ही पहुंच गई। बाड़मेर में ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के महावीर नगर स्थित घर पर छापा पड़ा है।

सुरेश ढाका के पिता हो गए बेहोश
सांचौर के अचलपुर गांव में पेपर आउट मामले में सुरेश ढाका के घर जब ईडी कार्रवाई करने पहुंची तो ढाका के पिता और अचलपुर सरपंच मांगीलाल बिश्नोई ने स्वयं को कमरे में बनाई अलमारी में बंद कर दिया। करीब आधा घंटा तक बंद रहने के चलते मांगीलाल बेहोश हो गए। ऐसे में उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यहां ईडी की दो टीमों ने दबिश दी थी।

सुरेश बिश्नोई की मां की तबीयत बिगड़ी

संस्कृत स्कूल के हैडमास्टर सुरेश बिश्नोई के घर ईडी की दो टीमों ने सुबह आठ बजे छापा मारा। जिसके बाद सुरेश की मां की तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर बुलाकर उसका उपचार करवाया। अभी तक ईडी की टीमें सुरेश बिश्नोई के घर के अंदर कार्रवाई कर रही है। वहीं सुरेश के पूरे परिवार को टीम ने घर में बंद कर रखा है।