25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर ED ने राजस्थान में 30 जगहों पर की छापेमारी

ED Raid in Rajasthan : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को खालिस्तान मामले में राजस्थान भर में 30 स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा तलाशी राजस्थान-हरियाणा सीमा के पास हुई। इससे पहले, खालिस्तान का एक कथित "भविष्य का नक्शा" सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
ED Raid in Rajasthan

ED Raid in Rajasthan

ED Raid in Rajasthan : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने मंगलवार को खालिस्तान (Khalistan) मामले में राजस्थान भर में 30 स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा तलाशी राजस्थान-हरियाणा सीमा के पास हुई। इससे पहले, खालिस्तान का एक कथित "भविष्य का नक्शा" सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर क्या बोलीं वसुंधरा राजे

नक्शे में राजस्थान के अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, बूंदी और कोटा क्षेत्र शामिल थे। नक्शा विवाद के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने तलाशी ली थी। इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। हालांकि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर Ravindra Singh Bhati का बड़ा बयान आया सामने......

कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद छिडऩे के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। राजस्थान में पहले भी खालिस्तान गतिविधियां सामने आती रही हैं। मामले को लेकर जांच एजेंसियों ने कुछ दिनों तक गंगानगर जिले में सख्ती भी की थी। ईडी के अधिकारी फिलहाल इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं।

--आईएएनएस