13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education : दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलों में होंगी सभी सुविधाएं, उदयपुर से शुरू हुआ विशेष अभियान

स्कूलों को अब बनना होगा विशेष योग्यजन बच्चों के अनुकूल

less than 1 minute read
Google source verification
Education : दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलों में होंगी सभी सुविधाएं, उदयपुर से शुरू हुआ विशेष अभियान

Education : दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलों में होंगी सभी सुविधाएं, उदयपुर से शुरू हुआ विशेष अभियान

जयपुर। प्रदेश में अब स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए सुविधाओं का होना अनिवार्य है। स्कूलों के विशेष योग्यजन बच्चों के अनुकूल होना जरूरी है। इसके लिए विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा की ओर से स्कूलों की जांच का विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान की शुरुआत उदयपुर से की गई है।



शर्मा ने बताया कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के भवनों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान देखा जा रहा है कि विशेष योग्यजन बच्चों के लिए स्कूलों के भवन एवं व्यवस्थाएं कितने अनुकूल हैं। इसके तहत स्कूलों के कक्षा कक्ष परिसर, शौचालय, कैफेटेरिया, बैठने की व्यवस्था, प्रवेश द्वार, लिफ्ट, पेयजल, आपातकाल निकासी एवं रैंप की व्यवस्था सहित 75 पैरामीटर पर गहनता से जांच की जा रही है। विद्यालयों में जाकर देखा जा रहा है कि विशेष योग्यजन बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। विशेष योग्यजन बच्चों का पूरा ख्याल रखने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।



उन्होंने बताया कि इसके अलावा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत विद्यालयों द्वारा विशेष योग्यजन बच्चों को प्रवेश की भी जांच की जा रही है एवं विद्यालयों को इस कानून के तहत अधिकाधिक विशेष योग्यजन बच्चों का प्रवेश लेने के लिए पाबंद किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इस तरह का अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत हर विद्यालय को विशेष योग्यजन बच्चों के अनुकूल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।