30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 हजार से अधिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं

पिछले दिनों सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में करीब 19 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई। इन पदों के तहत शारीरिक शिक्षकों के ढांचे के मजबूत करने के लिए शारीरिक शिक्षक ग्रेड द्वितीय के 461 पदों पर और शारीरिक शिक्षक ग्रेड थर्ड के 461 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है लेकिन इस भर्ती की योग्यता रखने वाले बेरोजगार इससे संतुष्ट नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 05, 2021

45 हजार से अधिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं

45 हजार से अधिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं


तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने की मांग
461 पदों को बढ़ाकर 5000 पदों पर भर्ती निकलवाने की मांग कर रहे युवा
शिक्षामंत्री बीडी कल्ला को दिया ज्ञापन
एक विद्यालय एक शारीरिक का नियम किया जाए लागू
जयपुर।
पिछले दिनों सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में करीब 19 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई। इन पदों के तहत शारीरिक शिक्षकों के ढांचे के मजबूत करने के लिए शारीरिक शिक्षक ग्रेड द्वितीय के 461 पदों पर और शारीरिक शिक्षक ग्रेड थर्ड के 461 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है लेकिन इस भर्ती की योग्यता रखने वाले बेरोजगार इससे संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने इस घोषणा को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है। वजह है प्रदेश के करीबन 45 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में एक भी शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति नहीं होना। जहां एक ओर सरकार खेलों को बढ़ावा देने का दावा कर रही है वहीं शारीरिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं ऐसे में खेल का विकास कैसे होगा

5000 से अधिक पदों पर हो भर्ती
गौरतलब है कि प्रदेश की करीब 45 हजार से ज्यादा सरकारी ऐसी स्कूल हैं जहां एक भी शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति नहीं है। ऐसे में शारीरिक शिक्षा से जुड़े बेरोजगारों ने 5000 से ज्यादा पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की मांग उठाई है। शारीरिक शिक्षा से जुड़े बेरोजगार अजय मीणा का कहना है कि प्रदेश की करीब 45 हजार से ज्यादा स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं, ऐसे में द्वितीय और थर्ड ग्रेड में 461-461 पदों पर घोषणा मात्र ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करती है, वर्तमान में खेलों में राजस्थान सरकार की ओर से बहुत से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, तो वहीं शारीरिक शिक्षक नहीं होने के चलते कहीं ना कहीं स्कूली स्तर पर खेल बहुत ज्यादा पिछड़ रहे हैं, इसलिए सरकार को चाहिए की दोनों ही वर्गों में 5000-5000 पदों पर भर्ती की जाएए जिससे स्कूली स्तर पर खेलों को और बढ़ाया जा सके।
एक विद्यालय एक शारीरिक शिक्षक का नियम हो लागू
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के पुराने नियमों के मुताबिक शारीरिक शिक्षक केवल उन्हीं स्कूलों में लगाए जा सकते हैं जहां विद्यार्थियों की संख्या 120 हो। इस नियम का विरोध कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि यदि किसी स्कूल में 119 विद्यार्थी हैं तो ऐसे स्कूल शारीरिक शिक्षक के पद से वंचित है जिसका खामियाजा इन स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी उठा रहे हैं। वह खेल गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते। इन अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर एक विद्यालय एक शारीरिक शिक्षक का नियम लागू करने की मांग की है।