20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्‌यूशन की जरूरत नहीं, टीचर छुट्टी पर तो भी कोर्स होगा पूरा

स्टूडेंट्स से लाइव जुड़ेंगे सब्जेक्ट एक्सपर्ट, डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से विशेषज्ञ लाइव ऑनलाइन क्लास लेंगे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 22, 2023

टयूशन की जरूरत नहीं,  टीचर छुट्टी पर तो भी कोर्स होगा पूरा

टयूशन की जरूरत नहीं, टीचर छुट्टी पर तो भी कोर्स होगा पूरा

जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंटस के लिए एक अच्छी खबर है। अगर किसी दिन आपका कोई टीचर छुटटी पर है या फिर लंबे समय से टीचर का पद रिक्त है और आपकी स्टडी नहीं हो पा रही तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। बाहर जाकर ट्‌यूशन लेने की भी जरूरत नहीं होगी। आपके विषय के एक्सपर्ट आपसे लाइव जुड कर आपकी समस्या का समाधान करेंगे। यह संभव होगा डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से। बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में तैयार किए गए डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से विशेषज्ञ लाइव ऑनलाइन क्लास लेंगे और स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान करने के साथ ही उनका कोर्स पूरा करवाने में मदद भी करेंगे।

स्कूलों में पद रिक्त का असर पढ़ाई पर
गौरतलब है कि आज भी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। रिक्त पदों को भरने के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उस पर आए दिन किसी ना किसी विषय का कोई ना कोई शिक्षक अवकाश पर होता है, ऐसे में इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है उसकी पढ़ाई बाधित होती है और लर्निंग गैप बढ़ता है। इसी लर्निंग गैप को कम करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने यह तरीका निकाला है।

यह भी पढ़ें : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 पोस्ट्स के लिए करें आवेदन, यहां देखें सभी डिटेल्स

टाइम टेबल किया जारी, शुरुआत इन विषयों से
योजना के तहत पहले चरण में लाइव डिजिटल क्लास की शुरुआत पांच विषयों से की जाएगी। गणित, फिजिक्स, बायोलॉजी और हिंदी अंग्रेजी का क्लास होगी। इसके परिणाम देखने के बाद निदेशालय इसी प्रकार अन्य विषयों की कक्षाएं भी शुरू करेगा। क्लास के लिए निदेशालय ने एक टाइमटेबल भी जारी किया है। योजना के तहत अभी क्लासेज केवल दसवीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंटस के लिए ही संचालित होंगी। हर सोमवार को सुबह 12 .30 बजे से एक बजे तक गणित और चार बजे से 4.30बजे तक भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी। हर मंगलवार को सुबह 12. 30 बजे से एक बजे तक रसायन विज्ञान और चार से 4.30 बजे तक जीव विज्ञान की क्लास होगी। इसी प्रकार बुधवार को अंग्रेजी और हिंदी की, गुरुवार को गणित और भौतिक विज्ञान और शुक्रवार को रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की क्लासेज संचालित की जाएंगी। इन लाइव कक्षााओं का प्रसारण स्मार्ट क्लास रूम और आईसीटी लैब में किया जाएगा।

क्लास मिस की तो भी परेशानी नहीं
यदि किसी स्टूडेंट ने यह क्लास मिस कर दी, किसी वजह से अटैंड नहीं कर पाया है तो भी उसे परेशान नहीं होना पड़ेगा, निदेशालय क्लास की रिकॉर्डिंग को विभाग के यूटयूब चैनल पर अपलोड करेगा। जिससे स्टूडेंटस वहां से भी इसका फायदा ले सकेंगे।

इनका कहना है
बीकानेर निदेशालय से अब सब्जेक्ट एक्सपर्ट लाइव स्टूडेंट्स की क्लास लेकर उनकी प्रॉब्लम्स का समाधान करेंगे।
- गौरव अग्रवाल, निदेशक स्कूल शिक्षा