19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएलएन मार्ग पर 6 शिक्षा संस्थान, 400 करोड़ खर्च कर एजुकेशन हब की तैयारी, लेकिन यह है अधूरा, जानें मामला

जेएलएन मार्ग को सरकार एजुकेशन हब (Education Hub JLN Marg) के रूप में विकसित कर रही है। इसके लिए 400 करोड़ रुपए से गांधी सर्कल के पास सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जा रहा है। इस रोड पर राजस्थान विश्वविद्यालय सहित आधा दर्जन शैक्षणिक संस्थान हैं, लेकिन विद्यार्थी सार्वजनिक परिवहन सेवा से वंचित हैं।

2 min read
Google source verification
जेएलएन मार्ग पर 6 शिक्षा संस्थान, 400 करोड़ खर्च कर एजुकेशन हब की तैयारी, लेकिन यह अधूरा, जानें मामला

जेएलएन मार्ग पर 6 शिक्षा संस्थान, 400 करोड़ खर्च कर एजुकेशन हब की तैयारी, लेकिन यह अधूरा, जानें मामला

जयपुर. जेएलएन मार्ग को सरकार एजुकेशन हब (Education Hub JLN Marg) के रूप में विकसित कर रही है। इसके लिए 400 करोड़ रुपए से गांधी सर्कल के पास सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) का निर्माण किया जा रहा है। इस रोड पर राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) सहित आधा दर्जन शैक्षणिक संस्थान हैं, लेकिन विद्यार्थी सार्वजनिक परिवहन सेवा से वंचित हैं। विद्यार्थियों को एक किलोमीटर चलकर तेज धूप और बारिश में टोंक रोड से बस पकडऩी पड़ रही है। इस क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय से लेकर राजस्थान, कॉमर्स, जयपुर कॉलेज हैं। वहीं एक निजी महिला कॉलेज सहित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम पोद्दार स्कूल भी है। इन संस्थानों में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

छात्राओं को होती ज्यादा परेशानी

छात्रनेताओं की ओर से यह मुद्दा उठाया जा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। छात्रनेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रहित में पहल कर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को पत्र लिखकर बसें संचालित करने की मांग करनी चाहिए। कैंपस की छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। कॉलेजों में शाम की शिफ्ट के दौरान पढऩे वाली छात्राओं को टोंक रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर बस पकडऩी पड़ती है।

एक बस उसका भी फायदा नहीं

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ओर से एसी7 बस का संचालन किया जाता है। यह बस चौमूं पुलिया से दांतली फाटक के बीच चलती है। यह टोंक रोड से गांधी सर्कल होते हुए जेएलएन मार्ग क्रास करती हुई झालाना की तरफ निकल जाती है। ऐसे में इस बस का फायदा विद्यार्थियों को नहीं मिल पाता।

यह बोले विद्यार्थी

छात्रसंघ चुनाव में कई मुद्दे उठाए जाते हैं, लेकिन कभी बस सेवा के मुद्दों को प्राथमिकता से नहीं उठाया गया। जेएलएन मार्ग एजुकेशन हब के रूप में बन रहा है। ऐसे में सरकार को परिवहन सेवा शुरू करनी चाहिए।
-अक्षिता शर्मा, छात्रा, राजस्थान यूनिवर्सिटी

राजस्थान यूनिवर्सिटी में कुलपति, रजिस्ट्रार, प्रोफेसर सभी निजी वाहनों से आते-जाते हैं, लेकिन विद्यार्थियों के बारे में कोई नहीं सोचता। यूनिवर्सिटी अगर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को पत्र लिखे तो परिवहन सेवा शुरू हो जाए।
-कमल चौधरी, छात्र, राजस्थान यूनिवर्सिटी