18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमन—चैन के साथ मनाया ईद उल फितर का पर्व, घरों से अदा की नमाज

—गले मिलने की बजाय, सोशल नेटवर्क पर चला दिनभर बधाईयों का दौर, कोरोना संकट दूर करने की दुआ

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Harshit Jain

May 25, 2020

jaipur city news eid ul fitr monday

ध्यानार्थ अबरार सर.. अमन—चैन के साथ मनाया ईद उल फितर का पर्व, घरों से अदा की नमाज

जयपुर.ईद —उल —फितर का पर्व सोमवार को पहली बार सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी के मानकों का भी खास ख्याल रखा। लॉकडाउन के कारण पहली बार जामा मस्जिद, चारदरवाजा, संसारचंद्र रोड, घाटगेट, ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई। प्रशासन की सिफारिश पर यहां सिर्फ पांच लोगों और खादिमों ने ही नमाज अदा की। नमाज के नमाजियों ने मौके पर मौजुद पुलिसकर्मियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए उनके जज्बे को सलाम किया। उलेमाओं और प्रशासन ने लोगों के जज्बे को सराहा। अकीतदमंदों ने परिवारजनों के साथ घर से अलग—अलग समय पर सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ नमाज अदा की। नमाजियों ने मुल्क की खुशहाली, विश्व और देश-प्रदेश से कोरोना वायरस का संकट दूर होने की दुआ भी की। इसके बाद एक दूसरे से गले न मिलकर सोशल नेटवर्क पर ईद की बधाई देने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। घरों में सेवइयां, खीर सहित अन्य पकवान बनाए गए। इस दौरान अकीदतमंदों ने जरूरतमंदो की मदद की। आनलाइन बच्चों को ईदी दी गई। इसके साथ ही तैयार होकर समाजबंधुओं ने फोटोज सोशल नेटवर्क पर साझा की। मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी नजर आई।

---------
गलतियों की मांगे माफी
जामा मस्जिद में लगभग 160 साल में ईद उल फितर की सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई। पहली बार ऐसा हुआ कि एक साथ लाखों रोजेदार अल्लाह के बारगाह में एक साथ सजदा नहीं कर पाए। आस्था की ही नहीं गंगा जमनी तहजीब की मिसाल माने जाने वाली मस्जिद के बाहर ईद पर सन्नाटा पसरा नजर आया। इमाम और खतीब मुफ्ती सैयद अमजद अली ने नमाज अदा करवाई। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियों की माफी मांगनी चाहिए। दिल से सच्ची तौबा करने वाले को अल्लाह माफ कर देता है। इंसान गलतियों का पुतला है। सदर नईमुद्दीन कुरैशी, सहसचिव ताहिर आजाद ने लॉकडाउन के दौरान किए गए साहसिक कार्यों के लिए प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। ईदगाह, चारदरवाजा स्थित मौलाना जियाउद्दीन साहब की दरगाह, घाटगेट स्थित मिस्किन शाह सहित अन्य जगहों पर सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई। संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह हजरत मीर कुर्बान अली में सज्जादानशीन डॉ. सय्यद हबीब उर रहमान नियाजी ने नमाज अदा करवाई। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें और आवश्यक एहतियात बरतें। सभी के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि इस अवसर पर सबको समाज में आपसी सौहार्द कायम करने का संकल्प लेना चाहिए। शिया जामा मस्जिद के मुतव्वली एमएम तकवी ने कहा कि ईद के बाद भी लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करने का आहवान किया। विद्याधर नगर पुलिस थानाधिकारी राधारमन गुप्ता व स्टाफ ने मोहम्मदी मस्जिद के पेश इमाम, सचिव शेर मोहम्मद, मुफ्ती जहीर, साबिर नागौरी, मुबारक नागौरी को माला पहनाकर व मिठाई देकर ईद की मुबारकबाद दी। मुश्ताक अहमद रंगरेज, मुस्लिम महासभा राजस्थान के प्रदेश सचिव सलीम खान डूडी ने भी सभी को बधाई दी। मंसूरी पंचायत संस्था राजस्थान और तेली महापंचायत की ओर से संस्था अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको के नेतृत्व में जरूरतमंदों की मदद की।