25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid-Ul-Fitr 2024: ईद-उल-फितर का पर्व कल, दुल्हन की तरह सजे बाजार, 3 दिन तक चलेगा दावतों का दौर

Eid-Ul-Fitr 2024: ईद-उल-फितर के पर्व में एक दिन शेष बचा है। ऐसे में मंगलवार को चांद नहीं दिखाई देने पर गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाना है।

2 min read
Google source verification
Eid-ul-Fitr festival

इमरान शेख़

Eid-Ul-Fitr 2024: ईद-उल-फितर के पर्व में एक दिन शेष बचा है। ऐसे में मंगलवार को चांद नहीं दिखाई देने पर गुरुवार को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाना है। इसके चलते बुधवार को परकोटे के बाजार दिनभर महिला-पुरूषों की खरीददारी से आबाद रहे। पवित्र माह रमजान के चलते पिछले 15 दिनों से बाजारों में ईद की तैयारियों को लेकर चहल-पहल बनी हुई है।

बुधवार को चांद रात होने पर बाजारों में ईद की रौनक छा गई। चारदीवारी क्षेत्र व परकोटे के सभी बाजार खरीदारों से गुलजार हो गए। क्या नौजवान और क्या बच्चे। सभी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में कपड़े खरीदे जा रहे हैं और टोपी की भी खूब बिक्री हो रही है।

रामगंज बाजार से लेकर बड़ी चौपड़ तक पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाजारों में उमड़ी भीड़ से जाम जैसे हालात बन गए। पुलिस ने रात्रि में भीड़ को देखते हुए वाहनों का प्रवेश रोकने के बंदोबस्त किए हैं। चांद रात से एक दिन पूर्व ढड्डा मार्केट महिलाओं से गुलजार रहा। महिलाएं चूड़ी, कंगन व नग का सेट आदि के लिए जमकर खरीदारी कर रही है।

चांद के दीदार के बाद दी जाएगी मुबारकबाद

बुधवार शाम को मगरिब की नमाज के बाद चांद के दीदार करने पर घर-घर में मुबारकबाद का दौर चलेगा। इस मौके पर घरों और मस्जिदों में रंग-बिरंगी रोशनी की जाएगी और बाजारों में ईद की रौनक दिखेगी।

ईद की खुशियों में घुलेगी मिठास

ईद पर नमाज के बाद मुस्लिम समाज में खुशियों की मिठास घुलेगी। छोटे-बड़े और बच्चे एक दूसरे से गले मिलकर ईद की खुशियां बांटेंगे। ऐसे में ईद की खुशियों में सेवइयों की मिठास भी घुलेगी। रिश्तेदारों व मित्रों के घर दावत में आने जाने का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। इस मौके पर घर -घर ख़ास तरह की सेवइयां, खीर और तमाम तरह के व्यंजन और पकवान बनाए जाएंगे।

ईदगाह में होगी ईद की नमाज़

ईद-उल-फितर की मुख्य नमाज़ शहर की दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में सुबह 8:30 बजे अदा की जाएगी। जबकि जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज़ सुबह 7 बजे अदा होगी। चार दरवाजा स्थित मौलाना जियाउद्दीन साहब की दरगाह में ईद की नमाज सुबह 8:45 बजे अदा होगी और शास्त्रीनगर स्थित दरगाह दाता अमानीशाह में ईद की नमाज सुबह 8:30 बजे अदा होगी।