
,,,,
जयपुर. रमजान माह की समाप्ति पर पूरे देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में अता की गई। नमाज के लिए ईदगाह मे सुबह से ही रंग बिरंगे परिधानो में सजे-धजे नमाजियो का पहुंचना शुरू हो गया था। नमाज से पहले ही ईदगाह अकीदमंदों से ठसाठस भर गया था। नमाज अता करने के लिए बड़ों के साथ बच्चें भी बड़ी संख्या में पहुंचे। नमाज अता करने के बाद खुशनुमा माहौल में लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद-उल-फितर की मुख्य नमाज शुरू हुई। ईदगाह में जगह न मिलने पर मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह के बाहर भी दरी बिछा करके खुदा की इबादत की। चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने नमाज अता करने के बाद खुदा से मुल्क में अमन-चैन कायम रखने के साथ इंसान में एक-दूसरे के प्रति मोहब्बत पैदा करने की दुआएं मांगी। खुदा की बारगाह में ईद की नमाज के दौरान इबादत के लिए लाखों सिर एक साथ झुके और देश के अमन और चैन की दुआ के लिए हाथ एक साथ उठे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी सिद्दत के साथ नमाज अदा की। रोजेदारों ने दिल खोलकर जकात बांटी। नमाज पूरी होने के बाद अकीदतमंदों ने नजदीकी कब्रिस्तानों में जाकर दिवंगत परिजनों की कब्र पर अकीदत के फूल पेश कर दुआएं मांगी। मुस्लिम बहुल इलाकों में दिन भर ईद की बधाइयां व घरों में खीर-सेवइयां खाने-खिलाने का दौर चलता रहेगा। ईद की नमाज में देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी के रूप में पैसे और गिफ्ट दिए गए।
यहां भी अदा की नमाज
जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद, सी स्कीम स्थित मस्जिद राईयान, शास्त्री नगर स्थित दरगाह अमानीशाह, परकोटे में चारदरवाजा स्थित दरगाह हजरत मौलाना जियाउद्दीन साहब, संसारचंद्र रोड स्थित मस्जिद मीर कुर्बान अली में भी ईद की नमाज अता की गई।
Published on:
11 Apr 2024 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
