जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को कार्रवाई कर ग्राम आखेड़ा के लक्ष्मीनारायणपुरा में आठ अवैध विला सील कर दिए। 440 वर्ग गज में कृषि भूमि पर बिना जेडीए की अनुमति से निर्माण किया जा रहा था। 16 माह पहले जेडीए ने इन अवैध विला को सील किया था। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पिछले वर्ष 13 अप्रेल को नोटिस जारी किए गए थे और पांच मई को सील कर दिया था। लेकिन, निरीक्षण के दौरान सामने आया कि बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए सील को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य शुरू कर दिए। सील को तोडऩे और सामग्री खुर्द बुर्द करने का मामला भी दौलतपुरा थाने में दर्ज करवाया है।