17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में एक एएसआई सहित आठ जने गिरफ्तार

14 मई की द्वितीय पारी में हुआ था परीक्षा प्रश्न पत्र आउट

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 17, 2022

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में एक एएसआई सहित आठ जने गिरफ्तार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में एक एएसआई सहित आठ जने गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में एक एएसआई सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया हैं। इससे पहले एसओजी ने सभी लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले प्रताप नगर चौराहा मुरलीपुरा निवासी शालू शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, गोविन्दगढ़ निवासी सत्यनारायण कुमावत, सोनीपत हरियाणा निवासी राकेश, मुरलीपुरा निवासी कमल कुमार वर्मा, विजय नगर मुरलीपुरा निवासी रोशन कुमावत, गुरूग्राम हरियाणा निवासी विक्रम सिंह और खोह नागोरियान निवासी रतनलाल शर्मा को गिरफ्तार किया हैं। इसमें शालू शर्मा दिवाकर पब्लिक स्कूल की प्रिसीपल और केन्द्राधीक्षक और मुकेश सहायक केन्द्राधीक्षक एवं स्कूल के डायरेक्टर हैं। एसओजी ने परीक्षा पूर्व पेपर आउट होने की सूचना पर कड़ी से कड़ी जोड़कर परीक्षा केन्द्र की पहचान कर मामला पंजीबद्ध किया था। अब तक के अनुसंधान में पाया गया कि दिवाकर पब्लिक सैकण्डरी स्कूल झोटवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परीक्षा केन्द्र था। जहां 14 मई को द्वितीय पारी की परीक्षा आयोजि की गई थी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से पहले पेपर को आउट किया गया था उसमें सभी लोगों को मिलीभगत थी। एसओजी अब इस मामले में और भी जानकारियां जुटा रही है, ताकि इसमें जो लोग और शामिल है उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।


नए कानून के तहत होगी कार्रवाई
राजस्थान में पेपर लीक करने वालों पर एसओजी सख्ती से निपटने के लिए तैयारी कर रही है। इसके तहत जो नया कानून बनाया गया है उसी के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नए कानून के अनुसार पेपर लीक करने वालों को दस साल की जेल और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। एसओजी ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया हैं। इससे पहले एसओजी के अधिकारियों ने झोटवाड़ा स्थित दीवाकर स्कूल में सर्च कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया था।